भारत ने बरसाए बम, पाकिस्तान का F-16 विमान ब्लास्ट, पूरे देश में हाई एलर्ट, सभी उड़ानें रद्द

भारतीय एयरफोर्स ने आज फिर पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया है, जो भारतीय सीमा के 3 किमी अंदर तक घुस आया था. आज सुबह ही भारत की कार्यवाही से बौखलाए पाकिस्तान ने अपने 3 लड़ाकू विमान भारत की सीमा में भेज दिए. मगर उसकी ये चाल उलटी पड़ गई.

indian air force shoot down pakistani F-16 jets allegedly violating indian airspace
indian air force shoot down pakistani F-16 jets allegedly violating indian airspace

पाकिस्तान के लड़ाकू विमान जैसे ही भारतीय सीमा में घुसे तुरंत मौके पर मौजूद इंडियन एयरफोर्स ने उनका सामने से रोक दिया जिसके डर से पाकिस्तानी सैनिकों को अपना विमान वापस लेना पड़ा मगर लौटते हुए पाकिस्तानी विमान ने पुंछ और राजौरी के इलाके में बम गिरा दिए. भारत ने भी जवाब देते हुए पाकिस्तानी विमानों पर बम दाग दिए जिसमें पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान ब्लास्ट हो गया और अपने ही सीमा में जा कर गिरा.

इसी के बाद से पूरे देश में हाई एलर्ट कर दिया गया है सभी उड़ाने रद्द कर दी गईं हैं. पाकिस्तान ये दावा कर रहा है की उसने भारत के दो विमान मार गिराए हैं. वो अपने एफ-16 विमान को भी भारत का ही बताने में लगा हुआ है. जबकि वो उसी का है. रही बात दूसरे विमान की तो एक भारतीय हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हुआ है जो सिर्फ सामान लाने-ले जाने के काम आता था. इसमें दो पायलट शहीद हो गए हैं. और पाकिस्तान अपनी गाथा गाने में लगा हुआ है.

पाकिस्तान ने अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है. इसमें लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली उड़ानें शामिल हैं. जम्मू कश्मीर के बडगाम में जो विमान क्रैश हुआ है वो मिग-21 नहीं बल्कि एमआई-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर है. बम गिराए जाने के बाद पुंछ, नौशेरा और आसपास के इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. नागरिकों को घर में रहने को कहा गया है.

आज की इस बड़ी कार्यवाही के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव, रॉ चीफ और अन्य अधिकारी भी शामिल हैं.

बतादें कि 14 फरवरी को हुए Pulwama Terror Attack के 12वें दिन मंगलवार 26 फरवरी को तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए. भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने तड़के 3.20 बजे पाकिस्तान में घुस कर उनकी तीन आतंकी बनाने वाले बड़े ठिकानों को नस्ट कर दिया था. बालाकोट में स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-तोएबा व हिजबुल मुजाहिदीन के कैंपों को तबाह कर दिया था. जिसके बाद से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..