टीम इंडिया ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को 35 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला हुआ. जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 35 रनों से हरा दिया हैं. भारतीय टीम ने एशिया के बाहर टेस्ट खेलने वाले देशों में पहली बार 4-1 के अंतर से सीरीज जीती है.

मैच के शुरू में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. मगर टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. और भारत ने 18 रन पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे. इसके बाद अंबाती रायडू और विजय शंकर मैदान में उतरे दोनों के बीच 98 रन की पार्टनरशिप हुई. टीम इंडिया ने 49.5 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 252 रन बनाए.
भारतीय टीम के स्कोर्स का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम (44.1) ओवर में ही आल आउट हो गई. और भारतीय टीम ने जीत दर्ज करते हुए 4-1 के अंतर से सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया.
न्यूजीलैंड खिलाडियों के रन-
हेनरी निकोल्स (8)
कॉलिन मुनरो (24)
रॉस टेलर (1)
कप्तान केन विलियमसन (39)
विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम (37)
कॉलिन डि ग्रैंडहोम (11)
जेम्स नीशम (44)
मिशेल सैंटनर (22)
ट्रेंट बोल्ट (1)
मैट हेनरी (17)
भारतीय खिलाडियों के रन-
रोहित शर्मा (कप्तान) (2)
शिखर धवन (6)
शुभमन गिल (7)
अंबाती रायडू (90)
विजय शंकर (45)
एमएस धोनी (1)
केदार जाधव (34)
हार्दिक पंड्या (45)
भुवनेश्वर कुमार (6)
मोहम्मद शमी (1)
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टोड एस्टल, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.