सत्ता का घमंड नहीं चलेगा’ ‘नूपुर शर्मा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया ?’

FIR के बाद भी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई भाई..क्या नूपुर शर्मा (Why Nurpur Sharma was not Arrested) पर देश का दूसरा कानून लागू होता है..नूपुर शर्मा एक पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता है तो क्या नूपुर को कुछ भी कहने कुछ भी बोलने का लाइसेंस मिल जाता है ..पार्टी की प्रवक्ता बन गईं तो नूपुर शर्मा को ताकत का गुरूर हो गया है..नूपुर शर्मा की वजह से देश में आग लगी है..नूपुर शर्मा की जान को खतरा नहीं है वो खुद एक खतरा हैं..ये कहना है देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का..देश की सबसे बड़ी अदालत ने नूपुर शर्मा के बारे में जो कहा है उसके बाद कुछ कहने को नहीं बचता..और भारत में जो देश की अदालत मानती है वही पूरे देश को मानना पड़ेगा..और देश की अदालत कहती है नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करो..
नूपुर शर्मा पर देश भर में FIR हुई हैं..नूपुर ने कोर्ट में याचिका दाखिल करके कहा था कि सभी केस दिल्ली शिफ्ट कर दिए जाएं..क्योंकि उनकी जान को खतरा है…जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया..बताईए दोस्तों सुप्रीम कोर्ट तक को कहना पड़ रहा है कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करो लेकिन मजाल है भारत देश की किसी भी कोने की पुलिस की जो नूपुर शर्मा (Why Nurpur Sharma was not Arrested) को गिरफ्तार कर सके..कानून के हाथ कितने लंबे हैं..कानून कितना पक्षपाती है..कानून सत्ता के हाथों की कितनी बड़ी कठपुतली है..ये यहीं से समझ में आता है..नूपुर शर्मा बीजेपी की प्रवक्ता हैं इसका मतलब ये नहीं है कि पुलिस कानून सबको अपनी जेब में रख लेंगी..कानून सबके लिए बराबर है तो कानून ने नूपुर को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया..
दोस्तों सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में आग नूपुर शर्मा की वजह से लगी है..हिंसा नूपुर शर्मा की वजह से भड़की है..नूपुर शर्मा को टीवी पर पूरे देश से क्षमा मांगनी चाहिए..दोस्तों सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए जमकर फटकार लगाई और कहा कि क्योंकि वो एक पार्टी की प्रवक्ता हैं और सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है..सुप्रीम कोर्ट (Why Nurpur Sharma was not Arrested) ने दिल्ली पुलिस को भी नहीं छोड़ा..कहा एक शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया जाता है…लेकिन कई एफआईआर के बावजूद नुपूर शर्मा खिलाफ अभी तक दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है…कोर्ट ने पूछा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या किया…
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर मर्डर के मामले को भी नूपुर शर्मा के बयान से जोड़कर देखा है. कोर्ट ने कहा कि उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए नूपुर का बयान ही जिम्मेदार है.. कोर्ट ने टीवी चैनलों (Why Nurpur Sharma was not Arrested) को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि टीवी चैनलों को नुपुर शर्मा और ऐसे मामले से जुड़े किसी भी एजेंडे को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, जो न्यायालय में विचाराधीन है…नूपुर शर्मा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि नूपुर जांच में शामिल हो रही हैं और भाग नहीं रही हैं, तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा तो वहां आपके लिए रेड कार्पेट बिछवा दिए जाएं क्या..
दोस्तों जब पुलिस कठपुतली बन जाए…कानून सत्ता अंधा हो जाए..पक्षपाती हो जाए..नेताओं का गुलाम हो जाए तो भारत में सु्प्रीम कोर्ट में ही उम्मीद की आखिरी लौ जलती हुई दिखाई देती है..सुप्रीम कोर्ट (Why Nurpur Sharma was not Arrested) ही एक आखिरी ऐसी जगह बची है..जहां देखकर मक्खी नहीं निगल जाती..
Disclamer- उपर्योक्त लेख लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखा गया है. लेख में सुचनाओं के साथ उनके निजी विचारों का भी मिश्रण है. सूचना वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा लिखी गई है. जिसको ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है. लेक में विचार और विचारधारा लेखक की अपनी है. लेख का मक्सद किसी व्यक्ति धर्म जाति संप्रदाय या दल को ठेस पहुंचाने का नहीं है. लेख में प्रस्तुत राय और नजरिया लेखक का अपना है.