देश के ’50 ठिकानों’ पर ‘आयकर’ विभाग का छापा, ख़तरे में ‘कमलनाथ’, भारी मात्रा में कैश बरामद

आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश, गोवा और दिल्ली में करीब 50 जगहों पर छापेमारी की है. जिसमें 300 अधिकारी लगे हुए हैं. विभाग के अधिकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी (निजी सचिव) प्रवीण कक्कड़ सहित उनके कई करीबियों के घर छापेमारी कर रहे हैं.

income tax department raided madhya pradesh cm kamalnaths osd praveen kakkar
income tax department raided madhya pradesh cm kamalnaths osd praveen kakkar

प्रवीण कक्कड़ के इंदौर और भोपाल स्थित आवास पर आयकर विभाग ने आज रविवार तड़के 3 बजे छापेमारी की. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी 50 जगहों पर की जा रही है. ओएसीडी ककक्ड़ के अलावा कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी, अमीरा ग्रुप और मोजर बेयर के यहां भी छापेमारी जारी है. इसके अलावा विजय नगर स्थित शोरूम सहित अन्य स्थानों की जांच की जा रही है.

आयकर विभाग ने जांच के दौरान प्रतीक जोशी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. सभी कैश को आयकर विभाग ने ज़ब्त कर लिया है. आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक करीब नौ करोड़ रुपए की नकदी मिलने की बात सामने आई है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इनकम टैक्स के अधिकारी जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं. इससे पहले आंध्र प्रदेश में भी कई नेताओं के घर छापेमारी की गई थी. इसके साथ ही पूरे देश में हर चौक-चौराहे पर पुलिस और चुनाव आयोग की बनाई जाँच कमेटी के अधिकारी सभी बड़ी और छोटी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं.

कक्कड़ की बात करें तो वह अपनी कार्यशैली से मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र हैं. साल 2004 में पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद वे कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के ओएसडी बन गए थे. और दिसंबर 2018 में वो कमलनाथ के ओएसडी बने थे. कमलनाथ ने उन्हें स्वेच्छा अनुदान राशि आवेदनों के निराकरण का जिम्मा दिया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय को मंत्रियों, कांग्रेस कार्यालयों, दोनों दलों के सांसदों, विधायकों द्वारा सिफारिश वाले और अन्य स्तर पर उपचार खर्च राशि स्वीकृति वाले जो आवेदन मिलते हैं, वह सारे आवेदन जांच के बाद मंजूरी के लिए कक्कड़ को भेज दिए जाते हैं.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..