भारत में महंगाई की मार घोड़े से चलने लगे लोग : संपादकीय व्यंग्य (In India, people started walking on horses due to inflation)

दोस्तों एक तरफ बिहार में बिजली विभाग का कर्मचारी घोड़े से बिजली का बिल काट रहा है..दूसरी तरफ भारत देश के सड़क परिवहन मंत्री गडकरी पेट्रोल डीजल वाली कार से नहीं हाईड्रोजन वाली कार से संसद पहुंच रहे हैं..फर्क इतना है कि घोडे़ से बिजली के बिल बांटने वाला बिजली कर्मचारी महंगाई के आगे मजबूर है..और गड़करी जी उसे मजबूर करने वाले हैं..(In India, people started walking on horses due to inflation)
हमारे प्रधानमंत्री जी घोड़े पर चढ़कर बिजली के बिल बांटते युवक को देखर खुश हो सकते हैं कि भारत विश्वगुरू बनने की राह पर है..घोड़ों वाली संस्कृति भारत में उनकी वजह से पूरे सम्मान के साथ वापस आ रही है..घोड़ा सच में गडकरी जी की हाईड्रोजन कार से सस्ती सवारी साबित होगी..ना रोड टैक्स पड़ेगा..ना महंगा टोल टैक्स पड़ेगा..ना गड़करी जी की सड़कों की जरूरत होगी..रूस और यूक्रेन चाहे जितना लड़ें घोड़े का सफर कभी महंगा नहीं होगा..निर्मला सीतारमण जी प्लीज वाच माई वीडियो..अगली बार जब आप बजट बनाएं तो घोडे़ की घास के लिए बजट जरूर बनाएं..बिहार के पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने घोड़े वाले भाई का वीडियो शेयर किया है..पीड़ा सुनिए.. (In India, people started walking on horses due to inflation)
घोड़े से बिजली का बिल काटते ये बाबू बिहार के शिवहर के रहने वाले हैं..इनका काम लोगों को बिजली का बिल थमाना है..इनके हाथ में बिल काटने वाली हाईटेक मशीन है..चट से बटन दबाकर बिल का खर्रा निकालकर दे देते हैं..भारत की गाड़ी अर्थव्यवस्था की गाड़ी कितनी खचाड़ा हो चुकी है इस पर बात करूंगी तो वीडियो बेकार में लंबा हो जाएगा..और मैं बेकार का कोई काम नहीं करती.. (In India, people started walking on horses due to inflation)