नौकरी नहीं छोड़ी तो बीवी को दिया तीन तलाक, हलाला का दबाव

रिपोर्ट : अमल सैनी घर का खर्च उठाने में असमर्थ पति ने काम पर जाती बीवी को दिया, तीन तलाक । बीवी ने जब कानून का पाठ पढ़ाने की बात कही तो गुस्सैल पति ने पहले फतवा उसके बाद हलाला (halala pressure) कराने का दबाव बनाने लगा पीड़िता ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी इंसाफ दिलाने की फरियाद की है साथ ही थाना बारादरी में तहरीर भी दी है

घर खर्च के लिए कोई पैसा ना देने के बावजूद बीवी के काम पर जाने से पति इतना भड़का कि उसे तीन तलाक दे दिया बीवी ने जब कानून को याद किया तो फतवा ले आया और उस पर हलाला (halala pressure) कराने का दबाव बना रहा है पीड़ित महिला ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से इंसाफ दिलाने की फरियाद की है साथ ही थाना बारादरी में तहरीर भी दी है

जगतपुर की रहने वाली शबाना के मुताबिक उनका निकाह 1995 में पशुपति विहार कॉलोनी में रहने वाले अयूब के साथ मुस्लिम रीति रिवाज में हुआ था 1997 में उनकी बेटी सिमरन का जन्म हुआ जो काफी दिन तक बीमार रही अयूब ने उसके इलाज के लिए खर्च नहीं दिया इस पर शवाना मैं दूसरे घरों में काम करना शुरू कर दिया इसी बीच उनकी दूसरी बेटी ने जन्म लिया
शबाना का आरोप है कि पति ने कभी कोई खर्च नहीं दिया। खर्चा मांगने पर वह उन्हें तीन तलाक की धमकी देता था और मारपीट कर उसकी कमाई छीन लेता था। कुछ महीने पहले वह जरी का काम करने मेरठ गया। अप्रैल में लौटा तो उस पर काम बंद करने का दबाव बनाने लगा। 18 अप्रैल को वह उसके मना करने के बावजूद काम पर जाने के लिए घर से निकली, तभी उसने अपने परिवार के सामने तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उन्हें और उनके बच्चों पीटकर घर से निकाल दिया।

शबाना के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने पर पति और ससुराल वाले फतवा ले आए हैं और उन पर हलाला का दवाब बना रहे हैं। शबाना ने थाना बारादरी में पति और ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। बच्चों की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

घर खर्च के लिए कोई पैसा न देने के बावजूद बीवी के काम पर जाने से पति इतना भड़का कि उसे तीन तलाक दे दिया। बीवी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो फतवा ले आया और उस पर हलाला (halala pressure) कराने का दबाव बना रहा है। पीड़ित ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से इंसाफ दिलाने की फरियाद की है, साथ ही थाना बारादरी में तहरीर भी दी है।

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..