बड़ी खबर: नक्‍सलियों ने किया IED धमाका, 15 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर पहुँचाया गया अस्पताल

झारखंड में सरायकेला के कुचाई इलाके में तड़के सुबह 4:53 बजे नक्‍सलियों ने एक आईईडी (IED) धमाका कर दिया. जिसमें ग्यारह 209 कोबरा और चार राज्‍य पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. घायल सभी 15 जवानों को एयरलिफ्ट करके सुबह 6:52 बजे रांची लाया गया. जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ied exploded in kuchai area of saraikella
ied exploded in kuchai area of saraikella

बताया जा रहा है कि दोनों टुकडि़यों के जवान नक्‍सलियों के खिलाफ कुचाई इलाके में विशेष ऑपरेशन पर थे. और आज सुबह वे नक्‍सलियों के बम का शिकार हो गए. धमाके के बाद नक्‍सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी नक्‍सलियों पर गोलियां बरसा दीं. जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग गए. शुरूआती जाँच में अधिकारियों ने बताया कि नक्‍सलियों ने आईईडी विस्‍फोटक को सुरक्षा बलों के रास्‍ते पर जमीन में दबा रखा था.

फिलहाल, मौके पर भारी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया है. डीजीपी डीके पांडेय ने बताया कि नक्‍सलियों ने चुनाव प्रक्रिया बाधित करने के लिए ही आर्ईईडी विस्‍फोटक को प्‍लांट किया था. इलाके में झारखंड पुलिस और कोबरा कमांडो की संयुक्‍त टीम का ऑपरेशन जारी है. तीन जवानों की हालत नाजुक है. बतादें कि जिस इलाके में नक्‍सलियों ने धमाके कर जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की है वहां पर चुनाव समाप्ति के ठीक दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला किया था.

ऐसी ही एक घटना गढ़चिरौली में 1 मई को हो चुकी है. जिसमें नक्‍सलियों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाकर IED ब्‍लास्‍ट किया था. उस वक्‍त महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो दो निजी बस में सवार होकर कोरसी की ओर जा रहे थे. इसमें 15 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे.