विश्व कप 2019 का आगाज़ आज, कब-कहां और किसके बीच होगा मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल
World Cup 2019 का इंतजार अब ख़त्म हुआ. आज विश्व कप 2019 का आगाज हो रहा है. 10 टीमें अंग्रेजों की धरती पर आपस में युद्ध लड़ेंगीं. इस विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं.

इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे. और 14 जुलाई को उसके चैंपियन का फैसला होगा. इसका पहला मैच आज 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है. भारतीय टीम इस खिताब की दावेदार है लेकिन उसे इसके लिए शुरुआती नौ लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करके सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को अपने नाम करने होंगे.
इस दौरान भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को मात देने के साथ बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उलटफेर से बचना होगा.
इस बार विश्व कप ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम लंदन के प्रतिष्ठित लंदन मॉल में आयोजित किया गया. जिसमें विराट कोहली ने कहा कि यहां पर आकर अच्छा लग रहा है. यहां 50 फीसदी भारतीय फैंस हैं. इंग्लैंड में बेहतरीन ग्राउंड है. हमें उम्मीद है कि इस विश्व कप में हमें दर्शकों का प्यार मिलेगा. बतादें मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ एक जून को ब्रिस्टल में खेलेगी. वहीं दो बार की विश्व चैंपियन भारत अपना पहला मैच 5 जून 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में खेलेगी.
विश्व कप में भारत के 15 खिलाडियों की टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी शामिल हैं.
टूर्नमेंट में लीग दौर का समापन 6 जुलाई को हो जायेगा और 9 जुलाई से सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर और दूसरा सेमीफाइनल बर्मिंघम में खेला जाएगा. टूर्नमेंट का खिताबी मुकाबला 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
देखें टाइम शेड्यूल-


