IAS टीना डाबी क्यों कर रही है दूसरी शादी, होने वाले पति प्रदीप पर लगा रिश्वत का CASE ? (IAS Tina Dabi is doing second marriage -)

एक बार फिर टीना डाबी की चर्चा सोशल मीडिया पर ख़ूब होने लगी है, आपको याद होगा टीना डाबी ने 2018 में अपने बैच के आईएएस अधिकारी अतहर खान से शादी कर ली थी उस समय टीना डाबी की शादी की चर्चा हर किसी के ज़ुबान पर थी हालाँकि टीना और अतहर की लव स्टोरी लम्बी नहीं चल पाई और दोनों ने तलाक ले लिया था (IAS Tina Dabi is doing second marriage -)

IAS टीना डाबी कर रही है दूसरी शादी –

बता दें IAS टीना डाबी दूसरी शादी कर रही है, और उनकी दूसरी शादी की खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है, टीना डाबी 22 अप्रैल को एक आईएएस अधिकारी प्रदीव गवांडे से शादी करने जा रही हैं जिनकी उम्र 40 साल बताई जा रही है,एक तरफ तो टीना के इस फैसले पर लोग बधाइयाँ दे रहें है वही दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ लोग प्रदीप गवांडे की उम्र और शक्ल सूरत को लेकर अजीबो गरीब कॉमेंट करते हुए और दोनों का मज़ाक उड़ाते हुए दिखाई दिए।

सोशल मीडिया पर लोग उड़ा रहे मज़ाक –

प्रफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं हैं, 2016 बैच की IAS टॉपर टीना डाबी ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे को जीवनसाथी चुना है। बधाइयों के बीच सोशल मीडिया पर दोनों के लिए लोगों की टिप्पड़ियां वाकई सीमा से परे हैं.. यहाँ तक ट्विटर पर भी टीना और प्रदीप की शादी खबर ट्रेंडिंग में है। (IAS Tina Dabi is doing second marriage -)

लोग बोले – ”आपने जो जीवनसाथी चुना है, वह उतना हैंडसम नहीं है” –

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर करके अपने रिलेशनशिप की जानकारी दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ बधाई देने की जगह कुछ लोगों ने दोनों के रिश्तें को लेकर चल रही बहस को किसी और ही तरफ मोड़ दिया है. ‘ जब मिया बीबी राज़ी तो क्या करेगा क़ाज़ी ‘ वाले मसले पर सोशल मीडिया के लोग बेकार में ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाने’ बने जा रहें है। टीना को सलाह दी जारही है की आपने जो जीवनसाथी चुना है, वह उतना हैंडसम नहीं है। यही नहीं कुछ तो उनकी पिछली शादी से जोड़कर इसे ‘हिंदू-मुस्लिम’ जंगल देने से भी करने से बाज नहीं आए। (IAS Tina Dabi is doing second marriage -)
ट्विटर पर गगन डीप नामके यूजर लिखते है ” असल ज़िन्दगी में आने की बधाई, आशा करता हूँ हर हिन्दू लड़की तुम्हारे पास्ट से कुछ सीख ज़रूर लेगी” (IAS Tina Dabi is doing second marriage -)

कौन है टीना के होने वाले पति प्रदीप –


आपको बता दें महाराष्ट्र के रहने वाले प्रदीप गावंडे 2013 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी है। अभी जयपुर में तैनात है प्रदीप टीना से तीन साल सीनियर हैं, प्रदीप की भी ये दूसरी शादी है टीना से उम्र में 13 बड़े प्रदीप IAS बनने से पहले MBBS डॉक्टर रह चुके है, 2021 में आरएसएलडीसी में MD रहते हुए रिश्वत केस में प्रदीप गावंडे का नाम भी सामने आया था ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने उन पर केस भी दर्ज किया था (IAS Tina Dabi is doing second marriage -) .

साल 2018 में टीना डाबी ने अपने ही बैच के एक आईएएस अधिकारी अतहर खान से शादी की थी। यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक भी ले लिया था। तलाक के दो साल बाद टीना को एकबार फिर से प्यार हुआ है और टीना IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी करने वाली हैं। (IAS Tina Dabi is doing second marriage -)

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..