पत्नी के चले जाने पति ने कि खुदखुशी ,या फिर कोई और वजह ? (Husband commits suicide after wife’s departure)

बरेली जिला में खुदकुशी का एक मामला अजीबोगरीब सामने आया है आपको बताते चलें मामला बरेली के बहरी कोतवाली क्षेत्र के केसर पुरम में किराए के मकान में रहता था 30 वर्षीय युवक ने मंगलवार देर रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली सूचना पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी जिसके बाद सबको फंदे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के परिजनों का आरोप है उसकी बहू बेटे से हमेशा लड़ते झगड़ते थी जिसकी वजह से उसने परेशान होकर यह कदम उठाया है (Husband commits suicide after wife’s departure)
परिजनों ने बताया होली से भाई अपने मायके में ही है जहां बीते करीब 1 साल से किराए के मकान में सौरभ रस्तोगी ने पंखे में रस्सी के सहारे आत्महत्या कर ली मकान मालिक से पूछताछ की तो पता चला है सौरभ मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है वह बहेड़ी के एक सर्राफ की दुकान पर काम करता था मृतक सौरभ की पत्नी शिल्पी भी उसी के साथ रहती थी मगर झगड़े की वजह से होली के त्यौहार पर भय अपने मायके चली गई जिससे कि अभी तक लौटकर नहीं आई सौरभ का एक मासूम बच्चा भी है जब सौरव आत्महत्या की सूचना परिवार वालों को पता चली तो अपने आप को संभाल नहीं पाए और सीधा सीधा सौरभ की पत्नी सैलरी पर लड़ाई और क्लेश का आरोप लगाया है (Husband commits suicide after wife’s departure)
पुलिस ने बताया जब शाम को सौरभ घर आया तो देर रात उसकी स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी वैसे हमेशा अपनी स्कूटी अंदर करता था मगर मंगलवार को उसकी स्कूटी अंदर नहीं थी जिस पर मकान मालिक ने सौरभ को आवाज लगाई तो आपका जवाब ना आने पर कमरे में जाकर देखा तो सौरभ पंखे में लटका हुआ था जिससे कि वह चौक कर आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामले की जांच चल रही है अब देखना यही होगा क्या सौरभ में अपनी पत्नी की वजह से खुदकुशी की है या फिर कोई और वजह है (Husband commits suicide after wife’s departure)