राहुल की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक, गले से लिपट गया अनजान आदमी
दोस्तों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक हुई है..इस चूक का क्या अंजाम हो सकता था..ये गांधी परिवार से बेहतर कोई नहीं जान सकता..इस चूक का क्या परिणाम हो सकता था..इसका अंदाजा गांधी परिवार से अच्छा कोई नहीं लगा सकता..राहुल गांधी यात्रा में जा रहे थे..तभी लाल हुडी बहने हुआ एक व्यक्ति भागते हुए यात्रा में घुसता है..और राहुल गांधी के गले से लिपट जाता है..राहुल गांधी अचानक उस आदमी को झटकते हैं..उसके बाद उनके साथ चल रहे एक साथी ने उसे जोर से पकड़कर किनारे किया..
सुरक्षा के मामले में इंदिरा गांधी और राजीव के इतिहास से सीख लेते हुए कांग्रेस इस तरह की चूक से समझौता नहीं कर सकती..इससे पहले भी राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस दो बार अमित शाह को पत्र लिख चुकी है. हालांकि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना है कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने कई मौकों पर खुद ही दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है.. कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश और पवन खेड़ा के ट्विटर पर साझा किए गए पत्र में लिखा था कि in ऐसे कई उदाहरण हैं जहां अज्ञात लोग राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के बहुत करीब आ गए उसके वीडियो और फोटोग्राफिक सबूत साझा किए जा सकते हैं. उस दौरान पार्टी ने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस की खुफिया इकाई के कर्मियों ने यात्रा में घुसपैठ की थी और इस पर शिकायत भी दर्ज की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई…जिस समय ये शख्स राहुल गांधी के नजदीक पहुंचा उस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग भी वहीं थे और उन्होंने सुरक्षकर्मियों के साथ मिलकर उसे वहां से हटाया..
दोस्तों नेता जब यात्राएं करते हैं तो किसको घेरे के अंदर आने देना है किसको नहीं आने देना है..इसके लिए यात्रा में चलते चलते ही तय किया जाता है..जो लोग राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) से मिलने के लिए सिक्योरिटी घेसे के बगल बगल चलते हैं..उनको कांग्रेस नेताओं के इशारे के बाद ही भीतर आने दिया जाता है..लेकिन इस बार सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है..कांग्रेस इससे नाराज है..