LIVE: लखनऊ से राजनाथ जीते, पीएम मोदी ने देश को दी बधाई, जानें कौन कहाँ से जीता ?

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना लगातार जारी है. करीब 8 घंटे हो चुके हैं और अब ये साफ़ भी हो चुका है की आखिर जीत कौन रहा है. तो आप जान ही गए होंगे की इसबार बीजेपी 2014 के बहुमत से भी आगे निकल गई है. अभी तक के रुझान में कुल 542 सीटों पर जिसमें बीजेपी 349 सीटों पर आगे चल रही है और 85 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.

home minister rajnath singh win lucknow loksabha seet
home minister rajnath singh win lucknow loksabha seet

इसी बड़े और प्रचंड बहुमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर देश को बधाई दी है. मोदी ने लिखा, सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत. पीएम मोदी ने कहा कि हम साथ में बढ़ते हैं. हम साथ में समृद्ध होते हैं. हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे. भारत फिर से जीता. शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. साथ ही आज शाम 6 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित भी करेंगे.

उधर एनडीए की जीत को वर्ल्ड मीडिया ने नरेंद्र मोदी पर जनता के विश्वास का नतीजा बताया है.
ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ ने लिखा कि मोदी की भाजपा ने फिर कमाल किया है.
अमेरिका के “द न्यूयॉर्क टाइम्स” ने लिखा कि मोदी मजबूत छवि के कारण जीते है भाजपा के इस बड़े नेता को रोकना विपक्ष के लिए मुश्किल हुआ.
पाकिस्तान के द डॉन ने लिखा- मोदी की ये जीत पाक विरोधी नीति पर मुहर है.

रुझान बता रहे हैं कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार कोई पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है. भाजपा को पिछली बार 282 सीटें मिली थीं. इस बार तो 295 सीटें आती दिखा रही हैं.

मध्यप्रदेश में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 लाख 22 हजार 222 और भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह 2 लाख 55 हजार 695 वोटों से पीछे चल रहे हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी 14 हजार 894 वोटों से आगे चल रही हैं.

वहीं यूपी की सीटों की बात करें तो 80 में से 59 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. तो वहीँ 18 सीटों पर सपा-बसपा आगे चल रही है. देश भर में बीजेपी का प्रचंड बहुमत देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में हर जगह जश्न मनाना शुरू कर दिया है. हर जगह ढोल नगाड़े बजने लगे हैं.

कौन कहाँ से जीता ?
  • हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर जीते
  • राजस्थान की भीलवाड़ा सीट बीजेपी जीती
  • गुजरात की राजकोट सीट बीजेपी जीती
  • हिमाचल की सभी सीटें बीजेपी जीती
  • शिमला में बीजेपी के सुरेश कश्यप जीते
  • राहुल गाँधी वायनाड से जीत गए हैं.
  • बीकानेर से बीजेपी की जीत
  • श्रीनगर से फारुख अब्दुल्लाह जीते
  • उन्नाव से साक्षी महाराज जीते
  • उज्जैन से बीजेपी की जीत
  • अजमेर से बीजेपी के भागीरथ जीते
  • बीजेपी से गिरिराज सिंह जीते
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह जीते
  • चिराग पासवान जीते
कौन कितना आगे ?
  • अमित शाह करीब 4 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • प्रधानमंत्री भी करीब दो लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • मोहनलाल गंज से कौशल किशोर आगे चल रहे है.
  • सोनिया गांधी आगे चल रही हैं.
  • डिम्पल यादव पीछे चल रही हैं.
  • संजय निरुपम पीछे चल रहे है
  • गोरखपुर से रविकिशन करीब 1 लाख वोट से आगे चल रहे हैं
  • बीजेपी की मेनका गाँधी पीछे चल रही हैं.
  • राहुल गांधी पीछे हैं स्मृति ईरानी 15000 वोटों से आगे हैं.
  • दिल्ली की सभी 7 सीटें बीजेपी के खाते हैं.
  • रामपुर से जया प्रदा पीछे हुई
  • प्रतापगढ से भाजपा संगम लाल गुप्ता 6938 वोटों से आगे
  • महेंद्र नाथ पांडेय 4400 वोटों से आगे चल रहे है
  • मेरठ से हेमा मालिनी आगे चल रही हैं.
  • आज़म गढ़ से अखिलेश आगे चल रही हैं.
  • सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर सीट से आगे हैं.
  • कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे चल रहे हैं.
  • बिहार में 40 में से 38 सीटों पर बीजेपी आगे है.
  • राजस्थान की कुल 25 सीटों पर बीजेपी आगे.
  • हरियाणा की कुल 10 सीटों में से 9 पर बीजेपी आगे.
  • त्रिपुरा और नागालैंड की सभी सीटें बीजेपी के खाते में.
  • भोपाल से साध्वी प्रज्ञा 30 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

उधर मतगणना के बीच में ही मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मतगणना स्थल पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती तो कराया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जिला कांग्रेस में शोक की लहर है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..