हरियाणा के गृह अनिल विज भी अब पहलवानों के पक्ष में उतरे
भाजपा नेता अनिल विज ( Anil Vij ) ने अब अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ धरने पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में आवाज़ उठा दी है । उन्होंने कहा है कि वो महिला पहलवानों के साथ खड़े हैं और अगर ज़रूरत पड़ेगी तो वो खुद सरकार से बात करेंगे ।
अपने ही पार्टी के खिलाफ बोले अनिल विज
दोस्तों महिला पहलवान पिछले 15 दिन से भाजपा संसद ब्रजभूषण ( BrijBhushan Singh ) के खिलाफ धरने पर बैठी है । ये सभी ब्रजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं लेकिन दो fir और POSCO एक्ट लगने के बावजूद अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है । ऐसे में काई विपक्षी नेता और सोशल एक्टिविस्ट इन महिला पहलवानों के सपोर्ट में खुल कर सामने आ रहे हैं…इसे में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ( Anil Vij ) भी अब खिलाडियों के पक्ष में बोल रहे हैं । उन्होंने कहा है … “ये सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है, मैं खुद स्पोर्ट्स विभाग का मंत्री रहा हूं, मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं, अगर मुझको ऊपर सरकार में बात करनी या कहनी होगी तो मैं करूंगा, ताकि सम्मानपूर्वक इनका समाधान हो जाए”।
हालंकि पहलवानों का ये मामला पहले ही बहुत तूल पकड़ चूका है। दो दिन पहले ही पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प भी हुई थी जिसमे काई पहलवान घायल हुए थे…लेकिन फिर भी ब्रजभूषण अभी भी अपने WFI चीफ के पद पर तैनात हैं। सुप्रीम कोर्ट के कहने के बाद जाकर उनपर FIR हुई…लेकिन गिरफ्तारी अभी भी नहीं हुई और तो और पार्टी की तरफ से भी अब तक ब्रजभूषण को लेकर कोई offical बयान नहीं आया है । ऐसे में अनिल विज ( Anil Vij ) को कब लगेगा कि अब सरकार से बात करने की ज़रूरत हैं ये अभी साफ़ नहीं हो पा रहा है ।
मेनका गाँधी ने भी किया था सपोर्ट
हालाँकि इससे पहले इसे पहले भाजपा संसद मेनका गाँधी भी पहलवानों के सप्पोर्ट में बयान दे चुकी हैं । उन्होंने कहा था कि जो महिला पहलवानों के सतह हो रहा है वो अफसोस की बात है, भगवान करे कि उनको न्याय मिले.”
दोस्तों अब भाजपा के नेता अपनी ही पार्टी के नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर उनके विरोध में बोल रहे हैं। ऐसे में मन जा रहा है कि जल्द ही पार्टी किसी बड़े फैसले पर पहुच सकती है