हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, बाग की रखवाली के दौरान वारदात को अंजाम दिया

रिपोर्ट : अमल सैनी बरेली जिले के थाना शाही के गांव जुनहाई में रहने वाले 65 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर मानसिंह की शुक्रवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का मामला सामने आया है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है हिस्ट्रीशीटर पेरोल पर आया हुआ था, काफी लंबे समय से भाइयों में बाग को लेकर अनुबंध होती रहती थी, मौके का फायदा उठाकर दोनों भाईयों ने वारदात को अंजाम दिया
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया
बरेली में आम के बाग को लेकर हुए विवाद में सगे भाइयों ने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने अंजाम उस वक्त दिया जब बुजुर्ग खेत की रखवाली कर रहा था। पुलिस ने जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं आराेपितों को भी हिरासत मेें ले लिया है। हालांकि पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है।
मामला शाही थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाले शेर सिंह और मुरारी सगे भाई है। जिनका आम के बाग को लेकर गांव में ही रहने वाले बुजुर्ग मान सिंह से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों ने खेत की रखवाली कर रहे मान सिंह पर हमला बोल दिया।जिसके चलते आरोपितों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि बताया जाता है कि दोनों आरेपित शराब के नशे में थे। घटना के बाद से ग्रामीण भी दहशत में है।