उद्धव ठाकरे की सरकार पर मंडरा रहा खतरा,मंत्री एकनाथ शिंदे पहुंच गए गुजरात..

महाराष्ट्र में हुए एमएलसी चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है..राज्य की महाविकास MVA सरकार को इसमें बड़ा झटका लगा है..और अब उद्धव ठाकरे सरकार पर ही खतरा (Minister Ek Nath Shinde reachead Gujarat) मंडरा रहा है..जब पहले चुनाव हुए थे..उस समय एमवीए के 5 कैंडिडेट ही जीतकर आए थे..और अब शिवसेना के सीनियर नेता ने अपने तेवर दिखाना शुरु कर दिया है..औऱ वो पार्टी के 26 विधायकों को लेकर गुजरात के सूरत पहुंच गए हैं..और दूसरी तरफ महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे एक्शन मोड में आए और उन्होंने अपने गठबंधन की बैठक बुलाई..और इस डर की वजह से कांग्रेस ने अपने सारे विधायकों को दिल्ली बुला लिया है..

कल के एमएलसी चुनाव को लेकर शिवसेना के कुछ विधायकों ने क्रॅास वोट कर दिया..और इस वजह से पार्टी को नुकसान हुआ है..महाराष्ट्र की 10 सीटों पर विधान परिषद चुनाव के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं..जिसमें से बीजेपी के 5 कैंडिडेट ने अपनी जीत (Minister Ek Nath Shinde reachead Gujarat) दर्ज कर ली है..और एनसीपी के 2-2 कैंडिडेटों ने जीत हासिल की है..
बीजेपी की इस जीत के पीछे ये माना जा रहा है कि शिवसेना के विधायकों ने जो क्रॅास वोटिंग कि उसका ही फायदा बीजेपी को मिला है..

शिवसेना गठबंधन के पास 64 वोट थे..इन सब में से शिवसेना के पास खुद के 55 वोट थे..लेकिन चुनाव में शिवसेना को वोट सिर्फ 52 मिले..मतलब यहां पर साफ है कि उनके हिसाब से पूरे 12 वोट शिवसेना को कम मिले..

कहां पहुंच गए एकनाथ शिंदे

शिवसेना के 26 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ है..औऱ एकनाथ शिंदे इस समय सूरत के होटल में हैं..औऱ सभी विधायकों के साथ मेरेडियन होटल में रुके हुए हैं..फिलहाल होटल के अंदर बाकी सभी लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है..औऱ रात 12 बजे से वहां पर बैरिकेंडिंग (Minister Ek Nath Shinde reachead Gujarat) लगा दी गई थी..सारे नेता एक साथ हैं…

शिवसेना के कद्दावर नेताओं में एकनाथ शिंदे की गिनती होती है..क्योंकि एकनाथ शिंदे ने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है..और अब उनका ये कदम उद्धव ठाकरे सरकार के लिए और भी ज्यादा मुसीबतें बढ़ा सकता है..

एकनाथ शिंदे कहते हैं कि हम बाला साहब के सबसे बड़े शिवसैनिक हैं..बाला साहब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है..और बालासाहेब (Minister Ek Nath Shinde reachead Gujarat) के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी किसी को धोखा नहीं दिया है..औऱ ना ही कभी किसी को धोखा देंगें..