कपिल सिब्बल छोड़ी कांग्रेस, सपा की मदद से जाएगें राज्यसभा..(Kapil Sibal Left Congress)

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी का दामन अब छोड़ दिया (Kapil Sibal Left Congress) है..कपिल सिब्बल ने बड़ी ही खामोशी के साथ कांग्रेस छोड़ दी..सिब्बल ने आज खुद कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया..

समाजवादी पार्टी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं..कांग्रेस पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने निर्दलीय के तौर पर राज्यसभा के लिए नामांकन भी कर दिया है..

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal Left Congress) ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में कपिल ने अपना नामांकन दाखिल किया है..जब उन्होंने नामांकन भरने के बाद कपिल सिब्बल ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है..अब मैं कांग्रेस का नेता नहीं हूं..मैं पिछली बार भी यूपी से राज्यसभा गया था..मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा बना रहे हैं..विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं..

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को कपिल सिब्बल जैसे नेताओं की जरुरत है..क्योंकि कपिल सिब्बल अपनी बात अच्छे से रखते हैं..और कपिल सिब्बल एक सफल वकील हैं..

इससे पहले भी कपिल सिब्बल (Kapil Sibal Left Congress) ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की..और वहां से ही अखिलेश यादव के साथ कपिल सिब्बल नामांकन करने पहुंचे..और उस समय वहां पर राम गोपाल यादव भी मौजूद थे..

समाजवादी पार्टी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवार फाइनल करने के साथ ही समाजवादी पार्टी ने कपिल सिब्बल (Kapil Sibal Left Congress) को भी समर्थन दे दिया है..और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी राज्यसभा जाएंगी..

इन सब के अलावा पार्टी जावेद अली खान को भी राज्यसभा भेज रही है..जावेद अली पहले भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं..राज्यसभा में यूपी की 11 सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होगा..इन सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है..इसके लिए नामांकन 24 से 31 मई तक दाखिल किए जाएंगे..एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी..3 जून तक नाम वापस ले सकेंगें..और 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी..शाम 5 बजे से मतगणना शुरु होगी..

इन सभी सीटों में से भाजपा को सात और समाजवादी पार्टी को तीन सीटें मिलना तय है..एक सीट के लिए 36 विधायकों का वोट चाहिए..भाजपा गठबंधन के पास 273 विधायक हैं..ऐसे में उन्हें 7 सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी..समाजवादी पार्टी के पास 125 विधायक (Kapil Sibal Left Congress) हैं..उसे 3 सीट जीतने में कोई दिक्कत नहीं है..लेकिन जो 11वीं सीट होगी उसके लिए चाहे वो समाजवादी पार्टी हो या फिर भारतीय जनता पार्टी दूसरे खेमे में सेंधमारी का प्रयास जरुर करेंगें..