नेकी की दीवार द्वारा 7 दिवसीय वन महोत्सव मनाया गया..

नेकी की दीवार द्वारा 7 दिवसीय वन महोत्सव मनाया गया (7 Days Mahotsav Celebrated By Neki ki Diwaar) ..जिसकी शुरुआत गोमती उद्गम स्थान माधोटांडा से की गई बरगद पीपल सहजन गोल्ड मोहर फलदार शोभा कारी केसीआर सेमिया आदि फलदार वृक्ष लगाए गए हैं लगाए गए हैं.. शुक्रवार को नेकी की दीवार समाजिक संस्था गुरमेल सिंह की टीम एवं वन विभाग रेंजर मोहम्मद अयूब मंसूरी अपने स्टाफ सहित एवं माधोटांडा एसएचओ सुरेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ में वृक्षारोपण का कार्य किया.. एक दिन में 11 सौ वृक्षारोपण किए जा रहे हैं..

सामाजिकी संस्था नेकी की दीवार ने गोमती उद्गम स्थल पर कचौड़ी,आलू की सब्जी और लस्सी का भंडारा का भी आयोजन किया (7 Days Mahotsav Celebrated By Neki ki Diwaar) जिसमें सैकड़ों में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह सह संस्थापक अमनदीप सिंह अमृतपाल सिंह बलदेव सिंह चहल मनप्रीत सिंह लखविंदर सिंह निर्भय सिंह कुलदीप सिंह अभिषेक सक्सेना गौरव अनुराग जीत वाल्मीकि, विनीत वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे..