आओ तारीफ-तारीफ के खेलें..

दोस्तों विधानसभा सत्र चल रहा है.. और जो हंसी मजाक विधानसभा में देखने को मिल रहा है..वे कहीं और देखने को नहीं मिल रहा है..और ऐसा हंसी मजाक तो आपको कहीं भी देखने को मिल भी नही सकता..अब आप सोच रहें होंगे मैं ऐसा क्यों कह रही हूं..मैं ऐसा कह नहीं रही हूं ऐसा ही हो रहा है..देखिए जरा..पता चल गया ना..की इतनी जबरदस्त कॅमेडी देखने को मिल रही है..ये देखिए अब कैसे अखिलेश यादव (Shivpal Yadav Vs Yogi Adityanath) अपने मुंह पर हाथ रखा कर कैसे ठहाका लगाया..अब अखिलेश इस तरह से ठहाके क्यों लगा रहें हैं..और इतना क्यों मुस्कुरा रहें हैं..और विधानसभा में चर्चा की जगह इतनी जबस्दस्त कॅामेडी क्यों होने लगी..ये भी बताएंगें जरा सबर तो कीजिए..
देखिए विधानसभा का सत्र चल रहा होता है..और हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी विधानसभा में स्पीकर के सामने अपनी बात रखने के लिए खड़े होते हैं..और अनपी सारी बातें स्पीकर के सामने रखते हैं..लेकिन अचानक से उनके मन में शिवपाल यादव के कल वाली बात याद आ जाती है..जिसमें शिवपाल यादव (Shivpal Vs Yogi Adityanath) ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी..
अब योगी जी ने शिवपाल यादव के मुंह से अपनी तारीफ सुनने के बाद शिवपाल यादव (Shivpal Yadav Vs Yogi Adityanath) की तारीफ तो कर दी..लेकिन इसके बाद सब योगी जी का चेहरा देखने लगे..औऱ हंसने लगे..
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं शिवपाल यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं..कि उन्होंने अपने क्षेत्र में टैबलेट और लैपटॅाप का काम पूरा किया है इसके एक पहले शिवपाल यादव मुख्यमंत्री की तारीफ कर चुके होते हैं…औऱ दूसरे दिन मुख्यमंत्री चाचा शिवपाल (Shivpal Yadav Vs Yogi Adityanath) की तारीफ करते हैं और उनको अपना चाचा भी कहा देते हैं..
और दोनों नेताओं का एक दूसरे की तारीफ करना और मुख्यमंत्री जी का शिवपाल यादव (Shivpal Yadav Vs Yogi Adityanath) को चाचा कहना इन सब बातों को लेकर विधानसभा में बैठे अखिलेश यादव को हंसी आती रहती है.. अखिलेश यादव अपने मुंह पर हाथ रखकर ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं..क्योंकि अखिलेश यादव जानते हैं कि ये सब आखिर हो किसलिए रहा है..क्योंकि अखिलेश यादव राजनीति के कोई कच्चे खिलाड़ी तो हैं नहीं..