कुन्नूर में सेना का हेलीकॅाप्टर (Helicopter Crash) हुआ क्रैश, सीडीएस जनरल रावत विपिन रावत भी हेलीकॅाप्टर में थे सवार..

सेना का हेलीकॅाप्टर (Helicopter Crash) तामिलनाडू के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया..इस हेलीकॅाप्टर में चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत भी मौजूद थे..सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि है कि इस हेलीकॅाप्टर में 14 लोग सवार थे..ये सारे लोग एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे..अभी तक जो जानकारी मिली है उससे ये पता चला है कि इस हादसे में लोगों को बचाया जा चुका है..चार लोगों की मृत्यु हो गई है..और दो लोगों की हालत गंभी बताई जा रही है..
आपको बता दे की विपिन रावत को अस्पताल ले जाया गया है..
जिस हेलीकॅाप्टर (Helicopter Crash) से हादसा हुआ ये सेना का हेलीकॅाप्टर एमआई सीरीज का था, इसमें दो इंजन होते हैं..जहां ये हादसा हुआ है वहां मौके पर 6 एंबुलेंस मौजूद हैं..ये भी कहा जा रहा है..मौसम की खराबी की वजह से हुआ है ये हादसा..इस हेलीकॅाप्टर (Helicopter Crash) में चीफ आॅफ डिफेंस विपिन रावत की पत्नी, उनका डिफेंस स्टाफ, लेफ्निेंट जनरल शामिल थे..वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का काॅलेज है वहां पर सीडीएस विपिन रावत का लेक्चर होना था..इसलिए वो सुलूर से कुन्नूर से जा रहे थे..विपिन रावत को वहां से दिल्ली के लिए जाना था..

जहां पर हेलीकॅाप्टर (Helicopter Crash) से ये हादसा हुआ वहां पर काफी घना जंगल है..हर तरफ पेड़ ही पेड़ नजर आ रहे थे..ये हादसा इतना दर्दनाक था की चारों तरफ आग की लपटें ही नजर आ रही थी..इस पर अभी तक आर्मी ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है..अभी संसद में सत्र चल रहा है..तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस हादसे पर बात करने थोड़ी देर में आएंगें..