कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने चलाईं 12 गोलियां
आज बृहस्पतिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हमलावरों ने विकास को जिम के बाहर कई गोलियां मारी.

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर कार से भाग निकले. घटना सुबह 9.05 बजे की है जब विकास रोज की तरह सेक्टर-9 की हुडा मार्केट में पीएचसी में जिम करने पहुंचे थे. जैसे ही विकास अपनी कार से उतरे और पानी की बोतल हाथ में ली वैसे ही हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि जिम के बाहर कार से उतरते ही हमलावरों ने विकास को कई गोलियां मारी. हमलावर सफेद रंग की कार में आए थे
घटना के बाद उन्हें तुरंत ही सेक्टर- 9 के कुछ दुकानदारों के सहयोग से सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सर्वोदय अस्पताल में एसीपी जयबीर राठी ने विकास चौधरी की मौत की पुष्टि की है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर 12 गोलियों के खोखे मिले हैं.
विकास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर के करीबी लोगों में शामिल थे. और कई सालों से राजनीति में सक्रिय विकास तेजी से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान उनके कई दुश्मन भी बन गए थे. उन्हें भी इस बात का अंदाजा था. इसलिए वह हमेशा अपने साथ 3 से 4 निजी सुरक्षाकर्मी रखते थे. कुछ वर्ष पहले तक इनेलो में थे और जब उन्हें फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने टिकट नहीं दी तो इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
विकास का शव पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया है. पुलिस जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात हमलावरों की पहचान में जुट गई है. इसके अलावा, पुलिस की कई टीमें भी हमलावरों की तलाश के लिए बनाई गई हैं.