ठाकुर योगी का दलित सर्टीफिकेट हनुमान को पसंद नहीं आया, मंगल बीजेपी के लिए अमंगल साबित हो रहा है

हनुमान जी शायद दलित नहीं थे..

मंगलवार के दिन दलित हनुमान ने ठाकुर योगी जी को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव (vidhansabha election result) में पटखनी दे दी है. चुनाव नतीजे बताते हैं कि हनुमान जी शायद दलित नहीं होना चाहते थे. आज के फारवर्ड युग में महाबली हनुमान (hanuman dalit) को आरक्षण का लाभ नहीं चाहिए था.

योगी आदित्यनाथ (yogi aditya nath)  जहां-जहां चुनाव प्रचार करने गए वहां गए वहां बीजेपी को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली. बजरंगबली ने बता दिया कि उनका अली से कोई मुकाबला था ही नहीं. योगी के भाषण के मुताबिक ना तो औवैसी हैदराबाद छोड़कर भाग पाए ना ही बीजेपी की लहर चल पाई.

  हैदराबाद से ओवैसी को नहीं भगा पाए योगी

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं. तेलंगाना में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो ओवैसी को निजामों की तरह हैदराबाद छोड़कर भागना पड़ेगा. तेलंगाना के लोगों ने तय कर लिया कि ओवैसी को हैदराबाद में ही रखना है.

 

चार राज्यों में योगी आदित्यनाथ से कुल 70 सभाएं कराई गई हैं. कट्टर हिंदू छवि के हिसाब से योगी ने भाषण भी दिया लेकिन रूझानों में अब तक परिणाम वो नहीं आ पाया जो आना चाहिए था.

योगी ने कहां कितनी चुनावी सभाएं की थीं

4 राज्यों में कुल 70 रैलियां कीं
सबसे ज्यादा 26 चुनावी सभाएं राजस्थान में कीं
छत्तीसगढ़ में 19 सभाएं योगी आदित्यनाथ ने कीं
मध्य प्रदेश में 17 सभाएं योगी जी ने कीं 
तेलंगाना में सीएम योगी की 8 सभाएं हुईं

बीजेपी के विजय अभियान में रूकावट के लिए प्रवक्ताओं को खेद है

बीजेपी का विजय अभियान रुक चुका है और उन राज्यों में रूक रहा है जहां बीजेपी का दबदबा था. मध्य प्रदेश के चुनावी रूझान ने हर किसी को हैरान कर दिया. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को राज्य का देवता साबित कर दिया गया था लेकिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बुरा हाल हो गया. मिजोरम और तेलंगाना में बीजेपी का ज्यादा कुछ था नहीं. लेकिन राजस्थान में भी कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दे दी.

2019 लोकसभा चुनाव से पहले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों ने कांग्रेस को संजीवनी दे दी है. नतीजे पूरे अभी तक नहीं आए हैं लेकिन कांग्रेस की फाइट ने फिर से साबित कर दिया है कि संगठन जिंदा है.

WEB TITLE- 5 STATE ELECTION RESULT LIVE

HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.