बीजेपी में शामिल हुए मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट ‘जावेद हबीब’, कहा- देश का भी चौकीदार हूं
लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां नए चेहरों को अपने साथ करने में लगे हुए हैं. मानों जैसे कोई मुक़ाबला चल रहा हो. कभी सनी देवल कभी अक्षय कुमार, तो कभी माधुरी. इसी कड़ी में बीजेपी को भी एक बड़ा चेहरा हाथ लगा है.

तीसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब भाजपा में शामिल हो गए हैं. फोटो में आप देख सकते हैं जावेद ने गले में कमल के निशान वाले हरे और केसरिया रंग का गमछा डाल रखा है. और बैकग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी के निशान वाला फ्लैक्स बैनर भी नजर आ रहा है. वहीं पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि पहले मैं बालों का चौकीदार था और अब देश का चौकीदार बन गया हूं.
जावेद के खुद को बालों का चौकीदार कहने की बात को लेकर कई लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर वे ट्रोल भी किये जा रहे हैं. बता दें कि जावेद, सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं. ब्यूटी इंडस्ट्री में भी उनका काफी नाम है. जावेद ने कई बॉलीवुड स्टार्स को नया लुक दिया है लेकिन वो कभी किसी स्टार के पर्सनल स्टाइलिस्ट नहीं बने. हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सीईओ हैं. और उनके देश भर में 500 सैलून आउटलेट 92 शहरों में और 41 सैलून एकेडमी हैं.
लोकसभा चुनाव के दो चरण हो चुके हैं. और तीसरे चरण के लिए आज मंगलवार को 16 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की सभी 26, गोवा की 2, जम्मू कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, दादरा-नगर हवेली की 1, दमन व दीव- 1 सीट शामिल है.
उत्तर प्रदेश की दस संसदीय सीटों के लिए मतदान होने हैं. इन दस संसदीय सीटों पर कुल 120 उम्मीदवार मैदान में हैं. और इन सीटों पर 1.76 करोड़ मतदाता हैं. जिनमें 95.5 लाख पुरुष, 80.9 लाख महिला और 983 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. 18 से 19 वर्ष आयु वाले 298619 मतदाता है. 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 299871 है. दस निर्वाचन क्षेत्रों में 12128 मतदान केंद्र और 20110 मतदेय स्थल बनाये गए हैं.