पाकिस्तानी गाना सुनना, दो मुस्लिम लड़कों को पड़ा भारी

Bareilly Bareilly Reporter – Amal Saini बरेली में एक बार फिर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला सामने आया है. पहले हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा में हुआ और अब भुता थाना क्षेत्र के सिंघाई ग्राम के ही नईम की दुकान पर थे क्योंकि रमजान का महीना है यह मोबाइल पर नात कविता सुन रहे थे इसी दरमियान पाकिस्तान गाना तू ही मेरा दिल मेरी जान है भजन लगा गाने में आगे के बोल हैं पाकिस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान जिंदाबाद ( Had to listen to Pakistan Zindabad Pakistan Zinda bad )

क्या है पूरा मामला

दुकान पर जब यह गाना बज रहा था तभी कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया और तो और कुछ लोगों ने इस वीडियो को बरेली पुलिस को टि्वटर पट्टा किया और पाकिस्तान के गुणगान का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है सिंघाई के पास ही एक गांव है सकतपुर यहां के आशीष पटेल ने मुस्तकीम और लाइन के खिलाफ थाने में तहरीर दी जिसमें कहा है मुश्किल और नए देश विरोधी गाना पाकिस्तान जिंदाबाद बजा रहे थे मौके पर मौजूद आशीष आशीष पटेल ने मना किया ( Had to listen to Pakistan Zindabad Pakistan Zinda bad )

लेकिन वह नहीं माने शिकायत शिकायत में और भी आरोप लगाए हैं इस शिकायत के बाद पुलिस ने मुश्किल और ना इनको हिरासत में ले लिया है और दोनों को पूछताछ के लिए बता थाने में रखा है तो वहीं घटना को लेकर मुस्तकीम के भाई सद्दाम ने बताया कि बच्चे यूट्यूब पर नाथ और गाना सुन रहे थे उन्होंने गाने पर गौर नहीं किया इसी बीच वीडियो बनाकर पुलिस से शिकायत कर दी गई सद्दाम नहीं जानकारी देते हुए बताया कि मुफ्त की पांचवी क्लास तक पढ़े हैं अभी मजदूरी करते हैं मैं नहीं था तो उसे दुकान पर बैठा दिया जब यह वीडियो वायरल हुआ तो हमने माफी भी मांगी पुलिस से माफी मांगते हुए कारवाई ना करने की गुहार लगाई लेकिन बताया गया कि यह गाना आपत्तिजनक है ( Had to listen to Pakistan Zindabad Pakistan Zinda bad )

लोगों में तेजी का गुस्सा देखने को मिल रहा है

वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही स्थानीय लोगों में काफी रोष है लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं और पुलिस पर सख्त कार्रवाई कराने का दवा बना रही हैं लोगो का कहना है कि ऐसे मामले सामने आने से सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है और कुछ लोग लगातार शहर में ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं ( Had to listen to Pakistan Zindabad Pakistan Zindabad )

पुलिस ने क्या कहा

तो वही भुता के स्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है तो भाई इस मामले में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि एक दुकान पर पाकिस्तान जिंदाबाद के गाने बजाए जा रहे थे शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और वीडियो की जांच की जा रही है ( Had to listen to Pakistan Zindabad Pakistan Zindabad )

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..