Bilkis Bano के दोषी सरकारी मंच पर, BJP की बेशर्मी पर फायर हुईं Mahua Moitra
गुजरात में एक सरकारी कार्यक्रम में स्टेज पर ठाट से भाजपा नेताओं के साथ एक बलात्कारी बैठा हुआ है । एक दोषी का सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के साथ दिखना छोटी बात नहीं हैं दोस्तों इसलिए अब TMC संसद महुआ मोइत्रा ( Mahua Moitra ) भड़क गई हैं , उन्होंने इस बलात्कारी को राक्षस और जिस सत्ताधारी पार्टी के साथ ये खड़ा है, उसे शैतानी सरकार कह दिया है !
बीजेपी के बिलकिस बानो का अपराधी
इन अपराधी का नाम शैलेश चिमनलाल भट्ट है,….ये बिलकिस बानो केस के 11 दोषियों में से एक हैं ! गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो से गैंगरेप करने और उसके परिवार के सात लोगों की हत्या करने के लिए 2008 में इन सभी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. लेकिन पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर ही उन्हें रिहाई मिल गई.. !
बिलकिस ने रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की ….दोस्तों इन दोषियों ने बिलकिस की माँ और एक उनकी एक दिन की बच्ची को भी नहीं बक्शा था ।
अपने दोषियों की रिहाई पर बिलकिस ने कहा था कि -” किसी औरत की इंसाफ की लड़ाई ऐसे कैसे खत्म हो सकती है?”
बलात्कारियों का किया गया सदकार
लेकिन जब दोषी रिहा हुआ तो फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया गया , मिठाई भी खिलाई गई , और अब गुजरात में भजपा के एक कार्यक्रम से जो तस्वीरे सामने आ रही हैं उसमें दोषी शैलेश चिमनलाल भट्ट मंच पर दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर और उनके भाई विधायक शैलेश भाभोर के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है…. वो फोटो खिंचवा भी खिचवा रहा है …. पूजा में हिस्सा भी ले रहा है ! इसकी जानकारी खुद जसवंत सिंह ने ट्वीट करके दी थी ।
बीजेपी पर भड़की महुआ मोइत्रा
वही अब महुआ मोइत्रा ( Mahua Moitra ) ने कहा है कि “बिलकिस बानों के रेपिस्ट ने गुजरात बीजेपी के सांसद, विधायक के साथ मंच शेयर किया. “मैं इन राक्षसों को वापस जेल में देखना चाहती हूं और जेल की चाबी दूर फेंक देना चाहती हूं. मैं इस शैतानी सरकार को, जो न्याय का मजाक बनाती है, इसे उखाड़ फेंकना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि भारत फिर से अपना नैतिक मार्गदर्शन वापस पाए..”
कोर्ट ने सरकार को लगे फटकार
हालंकि बिलकिस बनो की याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार को फटकार लगाईं है और नोटिस भी जारी किया है,…गुजरात सरकार से कहा गया है कि जिस प्रोसेस से दोषियों को सजा से छूट दी गई, उसकी फाइलें लेकर अगली सुनवाई में पेश हों। केश की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी… !
दोस्तों ऐसे अपराधियों को जेल में होना चाहिए लेकिन ये सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के साथ मंच पर बैठा है ! इसपर आप का क्या कहना है हमे कमेंट करके ज़रूर बताइए !