बरेली की रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के सिपाहियों को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर बेल्टों से पीटा .। (People ran and beat the GRP soldiers with belts.)

बरेली की सेथल रेलवे स्टेशन पर क्या हो रहा है आखिर GRP के सिपाहियों को बेल्ट से दौड़ा दौड़ा कर क्यों पीटा जा रहा है तो आपको बताते चलें यह मामला बरेली के सेथल रेलवे स्टेशन का है जो शराब पी रहे दबंगों को GRP के सिपाहियों को टोकना भारी पड़ गया हैं ट्रेन में शराब पी रहे कुछ लड़कों से कहा सुनी हुई थी जिसके बाद उन्होंने स्टेशन पर अपने साथियों को बुलाकर सिपाहियों से गाली गलौज किया और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. मौका देख कर किसी शख्स ने पूरी घटना अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है (GRP soldiers made people run and beat them with belts..)
पुलिस ने सिपाहियों की तहरीर के आधार पर दबंगों के खिलाफ आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का है पीलीभीत से जो बरेली जा रही ट्रेन में 2 GRP सिपाही भी मौजूद थे आरोप है कि ट्रेन में कुछ दबंग लड़के शराब पी रहे थे GRP के सिपाहियों ने जब दबंग लड़कों से कहा यह पब्लिक प्लेस है यहां पीना सख्त मना है तो दबंग लड़के गाली गलौज पर उतर आए फिर अपने साथियों को बुलाकर सिपाहियों को सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गाड़ी के रुकने पर सिपाहियों ने दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ( People ran and beat the GRP soldiers with belts.
और सीओ रेलवे इस पूरे प्रकरण की जांच करने में जुट गए रेलवे सीओ ने घटना स्थल का जायजा लिया पूरी घटना की जानकारी जब रेलवे सीओ को सिपाहियों ने दी तो रेलवे सीओ सैयद असगर अली स्टेशन जल्दी-जल्दी पहुंचे घटना का मुआयना किया सीओ रेलवे ने बताया है कि बरेली के निवासी राम सेवक और करमजीत को नाम दर्ज कर कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है छानबीन शुरू कर दी है दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी (People ran and beat the GRP soldiers with belts.)
बरेली जिले में दबंगों के हौसले बुलंद और बोलबाला चल रहा है आपको बता दें कि बीते दिनों में बरेली विथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के तैयत पुर गांव का मामला भी सामने आया है जिसमें दबंगों ने एक सेना के जवान पर खुलेआम तमंचा तान दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है तो वही एसएसपी ने जांच के आदेश दिए पीड़ित की मां के मुताबिक बह अपने बेटे जो कि आर्मी में तैनात है उससे ग्राम समाज की जमीन पर भागवत कथा कराने के लिए साफ सफाई करा रहे थे आरोप है कि गांव का एक दबंग अपने साथियों के साथ आया और गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर तमंचा उसके कान पर रख दिया और तमंचा तानकर खुलेआम धमकी दे दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हो गया (GRP soldiers made people run and beat them with belts..)