69,000 पदों पर ‘सहायक अध्यापक’ की बंपर भर्तियां, आवेदन आज से शुरू, देर न करें-
Ulta Chasma Uc : प्राथमिक विद्यालयों के लिए सहायक अध्यापक के 69,000 पदों पर भर्ती विज्ञापन ज़ारी किया गया है. बेसिक शिक्षा परिषद के इतिहास में ये पहली बार ऐसा हो रहा है की प्राथमिक विद्यालयों के लिए सहायक अध्यापक की इतनी बड़ी भर्ती निकाली गई है. इसकी परीक्षा देने के लिए आप बृहस्पतिवार यानी आज से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बुधवार को ही विज्ञापन जारी कर इसकी जानकारी दे दी है. सरकार की तरफ से शिक्षक बनने का ये आख़िरी मौका भी हो सकता है. 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में इस बार कयी बदलाव किए जा रहे हैं.

महत्वपूर्ण जानकारी
- सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 20 दिसंबर की शाम 6 बजे तक ही है.
- ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने के बाद उसका शुल्क 21 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं.
- 22 दिसंबर तक आप किये गए आवेदनपत्र में हुई गलतियों को ठीक कर उसका प्रिंट ले सकते हैं.
- फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 23 दिसंबर को अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा.
- फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा का प्रवेशपत्र 31 दिसंबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे. वेबसाइट से अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
- 6 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक 18 मंडल मुख्यालयों पर लिखित परीक्षा कराई जाएगी.
- परीक्षा होने के बाद 8 जनवरी को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट उसका परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा.
- अगर किसी को भी अपने नंबरों पर कोई आपत्ति है तो उसके लिए 11 जनवरी की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
- आपके द्वारा की गई आपत्ति का निस्तारण 18 जनवरी तक विशेषज्ञों की समिति करेगी.
- विशेषज्ञों की समिति आपके उत्तरमाला में संशोधन कर 19 जनवरी को उसे वेबसाइट पर अपलोड कर देगी.
- 22 जनवरी को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा.
- सहायक अध्यापक के लिए ये भर्ती केवल प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) विद्यालयों के लिए ही हैं.
- परीक्षा के समय आपसे बहुविकल्पीय प्रश्न ही पूछे जायेंगे.
- सहायक अध्यापक भर्ती की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी.
- ख़ास बात तो यह है की परीक्षा में बीएड डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं.
- सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये और पिछड़े व अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें-
Web Title : government assistant teacher recruitment 69000 posts in uttar pradesh
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.