लखनऊ में बेखौफ़ बदमाश, युवतियों के उकसाने पर चली गोलियां, बड़ा खुलासा
Ulta Chasma Uc : राजधानी लखनऊ में क्राइम इतना बढ़ गया है कि आये दिन कहीं भी और किसी को भी गोली मार दी जा रही है. और प्रशासन इस मामले में कुछ नहीं कर पा रहा है. गोली कांड के मामले में लखनऊ का गोमतीनगर तो फेमस हो चुका है. यहाँ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कहीं भी बवाल हो तुरंत गोली चल जाती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. गोमतीनगर के विभूतिखंड इलाके में होटल सारा ग्रैंड के रिसेप्शनिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

शनिवार सुबह चार बजे दो बदमाश होटल के अंदर घुसे. लेकिन वहां मौजूद रिसेप्शनिस्ट कृष्णकांत से बदमाशों की कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर बाकी के कर्मचारी जैसे ही वहां पहुंचे. बदमाश वहां से फरार हो गए. रिसेप्शनिस्ट कृष्णकांत की मौके पर ही मौत हो गई. कृष्णकांत प्रतापगढ़ का निवासी था. वो यहाँ काम करता था.

कृष्णकांत की गलती सिर्फ इतनी ही थी कि उसने बिना पूछताछ किए होटल में ठहरे उसके युवक से मिलने से मना कर दिया था. मामले में कार्यवाई करते हुए पुलिस ने दो लड़कियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के बारे में पुलिस ने कई चौंकाने वाली जानकारी सामने रखी है. एसएसपी ने बताया कि आरोपित उत्तराखंड के गदरपुर उधम सिंह नगर निवासी धीरज नारंग, हर्ष विहार दिल्ली निवासी गुरमीत और खिचड़ीपुर रोड नई दिल्ली निवासी रूबी के बीच बातचीत के कई सबूत मिले हैं. जिसमें ऑडियो रिकॉर्डिंग और वाट्सएप चैटिंग है.
जाँच में सामने आया की गुरमीत और रूबी ने धीरज और उसके दोस्तों अभय और हरिओम को उकसाया. जिसके बाद इस कांड को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी में अभय के चेहरे पर तौलिया दिखी खुलासा हुआ कि ये तौलिया अभय को रूबी ने ही दी थी, जिससे वह अपना चेहरा छिपा सके. बदमाशों ने कृष्ण प्रताप उर्फ रोशन पर चार राउंड गोली चलाई थी. आये दिन गोली चलने को लेकर आस पास के लोग दहशत में हैं की पता नहीं कब क्या हो जाये किसी को कुछ पता नहीं.
Web Title : gomti nagar vishesh khand hotel receptionist murder case lucknow
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.