सस्ता हो गया सोना – चांदी , 70 हजार के नीचे लुढ़के दाम… ऐसे करें असली/नकली सोने- चांदी की पहचान।

महंगाई की मार झेल रहे देश वासियों के लिए एक ख़ुशी की ख़बर आई है , हर बार सहालग के मौसम में जब सोने – चांदी का दाम आसमान छूते है, वहीँ इस बार सहालग का मौसम चल रहा है और सोने – चांदी के दामों में भारी गिरावट आगयी है। (Gold and silver became cheaper, the price fell below 70 thousand )
आपको बता दें सभी प्योरिटी के सोने और चांदी के दाम कम हो गए हैं, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 53285 रुपये का हो गया है, साथ ही चांदी के दाम भी 70 हजार के नीचे आ गए हैं. (Gold and silver became cheaper, the price fell below 70 thousand )
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सोने और चांदी के दाम सुबह और शाम यानी दो बार जारी होते हैं.. पहली बार यानि सुबह के समय सोने की कीमत जारी होती है और दूसरी बार शाम को चांदी के रेट्स सामने आते हैं. आपको बता दें 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 53072 रुपये का बिक रहा है. 916 शुद्धता के सोने के दाम कम होकर 48809 रुपये हो गए हैं. 750 प्योरिटी वाला सोना आज 39964 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना 31172 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ ही 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 69881 रुपये हो गई है (Gold and silver became cheaper, the price fell below 70 thousand )
सोने-चांदी के दामों में पहले से कितना अंतर ?
वैसे तो सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है, लेकिन 19 अप्रेल 2022 यानी मंगल वार को आये दामों की बात करें तो 999 प्योरिटी वाला सोना 318 रुपये सस्ता हो गया है,995 प्योरिटी वाला गोल्ड 316 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 916 शुद्धता के सोने के दाम 291 रुपये कम हो गए हैं. वहीं, 750
प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स में 238 रुपये की कमी आई है. वहीं, 585 शुद्धता का सोना 186 रुपये सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी वाली चांदी की बात करें तो इसमें कुल 228 रुपये की कमी आई है। (Gold and silver became cheaper, the price fell below 70 thousand )
अब आप सोच रहे होंगे इतने मिलावट वाले काल में आप सोने और चांदी की शुद्धता की पहचान कैसे कर सकतें है ?
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान होतें है, इन निशानों की मदद से आप ज्वेलरी की प्योरिटी यानि शुद्धता पहचान सकते है. (Gold and silver became cheaper, the price fell below 70 thousand )
जैसे – 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. (Gold and silver became cheaper, the price fell below 70 thousand )