ये हैं मशहूर पूर्व फौजी ‘क्वीन ऑफ गन्स’, इनकी इच्छाओं को सुनकर आप रह जायेंगे हैरान

सबसे दमदार और मज़बूत लेडी जो क्वीन ऑफ गन्स के नाम से मशहूर हैं. ये इजरायल की पूर्व फौजी भी हैं. इनका नाम ओरिन जूली है. इन्हें हथियारों से बहुत प्यार है. और जूली अमेरिका के आर्म्स ला (हथियारों के कानून) को विश्व में सबसे बेहतरीन मानती हैं.

girl firepower queen of guns orin juli says us firearm laws is best
girl firepower queen of guns orin juli says us firearm laws is best

अब आइये जानते हैं इनके बारे में. जूली 2012 में इजरायल की सेना में भर्ती हुई थीं. मगर जूली का मन था कि वो सैन्य अभियानों में शामिल हो. और उन्होंने अपनी ये इच्छा अपने अफसरों से ज़ाहिर की लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी न हो सकी और उन्हें दफ्तर का काम दे दिया गया. फिर 2013 में जूली की किस्मत बदली और जूली को सैन्य अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने का मौका दे दिया गया. फिर क्या था जूली इतना खुश हुईं उन्होंने सैनिक का वेष धारण किया और लग गईं मिशन पर.

उन दौरान उन्होंने सैनिक वेष में हथियार लगाकर अपने कई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. उनके इस लुक को देखकर सोशल मीडिया पर जैसे फॉलोवर्स की बाढ़ आ गई. जूली का कहना है कि सोशल मीडिया पर उन्होंने लड़की का एक अलग ही रूप पेश किया है. अक्सर लड़कियां अपने सुंदर और उत्तेजक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, लेकिन उनकी तस्वीरों में न तो बिकिनी थी और न ही बाथिंग शूट.

जूली के सोशल मीडिया पर इस नए अवतार को देख कर हथियारों के डीलर्स ने उन्हें माडलिंग का ऑफर भी दिया. जूली कहती हैं कि हथियारों से उन्हें बहुत प्यार है. हथियारों के साथ खुद की नुमाइश करने में जूली को सुकून मिलता है. हथियारों के साथ जूली खुद को ताकतवर महसूस करती हैं. उन्हें लगता है कि हर चीज उनके नियंत्रण में है.

हथियारों के मामले में जूली को अमेरिका का कानून ज्यादा पसंद है. उनका कहना है कि इजरायल में भी ऐसा ही कानून होना चाहिए, लेकिन अपने ही देश में उन्हें एक भी हथियार रखने की अनुमति नहीं है. जबकि वे सालों तक इजरायल की सेना में सेवाएं दे चुकी हैं. अमेरिका के कानून के साथ ही जूली को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी बेहद पसंद हैं. जूली उनके उन आलोचकों को करारा जवाब देने से बिलकुल भी नहीं चूकतीं, जो उन्हें यहूदी विरोधी मानते हैं.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..