पीएम नरेंद्र मोदी ने भरी हुंकार गांधी मैदान (Gandhi Maidaan Blast) रैली में हुए ब्लास्ट केस में 9 दोषी और एक बरी..

पटना से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है..एनआईए कोर्ट ने पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidaan Blast) में जो ब्लास्ट हुआ था उसमें सुनवाई पूरी कर दी है..और कोर्ट ने पटना के इस बहुचर्चित मामले में एक-एक करके 10 आरोपरियों को बरी कर दिया.और 9 लोगों को दोषी करार दिया है..कोर्ट ने जिन 9 लोगों को दोषी करार दिया है उनके नाम हैं..इम्तियाज अंसारी, हैदर अली, नवाज अंसारी, मुजमुल्लाह, उमर सिद्धकी,अजहर कुरैशी अहमद हुसैन, फिरोज असलम, इफ्तेखार आलम शामिल है..

एनआईए कोर्ट ने आरोपी फकरुद्दीन को रिहा कर दिया है..इस मामले की सुनवाई अब 1 नवम्बर को होगी..इससे पहले भी 27 अक्टूबर 2013 में जब पीएम नरेंद्र मोदी की रैली थी उस समय भी गांधी मैदान (Gandhi Maidaan Blast) में ही धमाके हुए थे..भाजपा की इस रैली में बम ब्लास्ट से भगदड़ मच गयी थी..जब ये धमाका हुआ था उस समय बहुत सारे नेता और पीएम नरेंद्र मोदी भी गांधी मैदान में मौजूद थे..गांधी मैदान से जो धमाका हुआ उससे पहले एक धमाका पटना जंक्शन पर भी हुआ था..पटना में हुए इस सीरियल धमाकों में 84 लोग घायल हुए और 6 लोगों की मौत हुई थी..

पटना गांधी मैदान (Gandhi Maidaan Blast) में जो ब्लास्ट हुआ उसके पीछे मास्टर माइंड हैदर अली और मोजिबुल्लाह था…लेकिन जब बम धमाका हुआ तो वो बहुत ही डर गया और वहां से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया..और पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है..

उसने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि वो अपनी पूरी टीम के साथ गांधी मैदान (Gandhi Maidaan Blast) की रैली को दहलाने के लिए पहुंचा था..और फिर जब पुलिस ने उससे बहुत ही सख्ती से पूछताछ शुरु की तब उसने अपने सभी साथियों के नाम उगलना शुरु किया..इसके बाद जांच एजेंसी ने गांधी मैदान में ब्लास्ट के मास्टर माइंड मोनू उर्फ तहसीन के साथ दो दर्जन से भी ज्यादा आतंकियों को पकड़ लिया..

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..