घसीटते हुए जेल भेजे गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran khan ) जो काफी समय से खुद को बेगुनाह साबित करने में लगे थे। आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिए गया है। जिस वक़्त इमरान खान 2 केसेस में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे उसी दौरान पाकिस्तानी रेंगेर्स ने उन्हें गिरफ्तार करलिया…विडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से पाकिस्तानी रेंगेर्स पूर्व प्रधानमंत्री ( Imran khan ) को धक्के मरते हुए लेकर जा रहे हैं
जेल के अन्दर इमरान खान को पीटा
इस गिरफ्तारी के बाद इमरान ( Imran khan ) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्ववीट कर के ये आरोप भी लगाया है कि इमरान को जेल के अन्दर पीटा जा रहा है और तो और उनके वकील की खून में लथपत वीडियोस भी पार्टी के पेज से पोस्ट की गई है ।
कादिर ट्रस्ट के केस में हुई है गिरफ्तारी
इमरान खान ( Imran khan ) को अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल इमरान खान पर अल-कादिर ट्रस्ट मामले में धोखाधड़ी के आरोप थे. ये पूरा विवाद अल कादिर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने अल-कादिर प्रोजेक्ट ट्रस्ट शुरू किया था , जिसका काम पंजाब के झेलम जिले की सोहावा तहसील में बेहतर शिक्षा दे सके.. इसी मकसद से अल-कादिर यूनिवर्सिटी की स्थापना करना था..लेकिन फिर आरोप लगे कि जिस लगे कि डोनेशन में जो पैसा आया था उसमे हेर फेर की गई और यूनिवर्सिटी की जमीन को गैर कानूनी तरीके से हड़प लिया और दोनों ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज को गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली ।
पकिस्तान में तनाव का माहौल
वही अब इमरान ( Imran khan ) की गिरफ्तारी के बाद से पुरे पकिस्तान में तनाव का माहौल है । उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। देश के काई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। हालाँकि इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है. कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया. चीफ जस्टिस ने 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव को तलब किया है ।