एक ही परिवार के 5 लोगों की पत्थर और हथौड़े से कुचलकर हत्या, पड़ोसी भी नहीं सुन पाएं उनकी चीख

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसके बाद हमीरपुर एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस बड़े मामले को डीजीपी ओपी सिंह ने गंभीरता से लिया है.

five members of family killed in hamirpur
five members of family killed in hamirpur

यहां पर रानी लक्ष्मीबाई मोहल्ले में मुस्लिम परिवार के पांच लोगों की पत्थर और हथौड़े से कुचलकर हत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार शाम घर के अलग-अलग कमरों से पांच शव बरामद किए गए। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच थानों की फोर्स को इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में लगाया गया है.

पुलिस की पड़ताल में पता चला कि कलक्ट्रेट से रिटायर्ड कर्मचारी नूरबख्श अपने परिवार के साथ रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के मकान में रहते थे. यहां उनकी मां सकीना (85 साल) पुत्र रईस और उसकी पत्नी रोशनी, पुत्री आलिया (4 साल) समेत परिवार के और भी सदस्य रहते थे. बुधवार को नूरबख्श दूसरी पत्नी के साथ शादी में गए थे. और जब गुरुवार शाम करीब 7 बजे वो वापस अपने घर लौटे तो रईस, बहू रोशनी, पोती आलिया, मां सकीना और 15 साल की भांजी रोशनी के शव खून से लथपथ पड़े थे.

पांच शव देखकर परिजन के होश उड़ गए और चारों तरफ कोहराम मच गया. देखते ही देखते मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई. सामूहिक हत्या कैसे हुई और किसने की, ये सवाल अभी भी उलझे हुए हैं. यहां आस-पड़ोस रहने वालों को वारदात का पता तब चला जब एक पड़ोसी ने करीब आठ बजे एक शव को दरवाजे से आधा बाहर पड़े देखा.

चार वर्ष की मासूम को भी मौत के घाट उतारने से कातिलों के हाथ नहीं कांपे. एसपी हेमराज मीना ने बताया कि हमलावर ने हथौड़े के साथ-साथ पत्थर से कुचलकर हत्या की है. घटनास्थल से खून से सना हथौड़ा मिला है. वारदात के पीछे किसी करीबी का हाथ हो सकता है.