प्रयागराज में परिवार के पांच लोगों की हत्या, 5 साल की बच्ची ज़िंदा मिली। 7 दिन में दूसरे हत्याकांड से सनसनी –

प्रयागराज – उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घर्टना सामने आई है, योगी सरकार के अपराधमुक्त प्रदेश की बात पर प्रश्न चिन्ह लगाती हुई ये खबर प्रयागराज की है जहाँ एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या सनसनीखेज़ तरीके से हुई है। प्रयागराज के रहने वाले परिवार के सभी लोगों का बड़ी बेरहमी से कत्ल किया गया है। (Five family members murdered in Prayagraj )
आपको बता दें, प्रयागराज के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के जिन पांच लोगों की बेदर्दी से हत्या कर दी गई, उनमे पति पत्नी ,उनकी एक बेटी , एक बहू और 2 साल की पोती थी। सभी की हत्या धारदार हथियार से गाला रेतकर की गयी, जानकारी के मुताबिक हत्यारों ने इस घटना को अंजाम देने के बाद घर के एक कमरे में आग भी लगा दी थी। (Five family members murdered in Prayagraj )
सुबह जब आस – पास के लोगों ने घर से धुआं उठता देखा तो मौके पर पहुंचे और जानकारी पुलिस को दी। मरने वालो में राम कुमार यादव उम्र 55 , उनकी पत्नी कुसुम देवी उम्र 52 , बेटी मनीषा उम्र 25 , बहू सविता उम्र 27 और पोती मनीषा जो सिर्फ 2 साल की थी.पुलिस के पहुंचने के बाद वहां दूसरी पोती साक्षी जिसकी उम्र 5 साल है वो ज़िंदा थी… (Five family members murdered in Prayagraj )
प्रयागराज में महिला व तीन बेटियों की गला रेतकर हत्या, पति का शव फंदे पर लटका मिला –
आपको बता दें इससे पहले भी प्रयागराज के नवाबगंज के खागलपुर गांव में 16 अप्रैल को पूरे परिवार की हत्या का मामला सामने आया था जिसमें प्रीति तिवारी (38) व उसकी तीन बेटियों माही(12), पीहू(8) और कुहू(3) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जबकि पति राहुल तिवारी 42) फंदे पर लटका मिला था। सभी के शव घर के भीतर पड़े थे। उस जगह पर एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमे ससुराल वालों को घटना का ज़िम्मेदार बताया गया था। पुलिस जांच में जुटी है। (Five family members murdered in Prayagraj )
देखा जाए तो 7 दिन पहले प्रयागराज के खागलपुर में जिस तरह से एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का मामला सामने आया था बिलकुल वैसे ही प्रयागराज में फिर एक ही परिवार क 5 लोगों की हत्या की गयी है , अभी तक पुलिस को इन दोनों मामले से जुडी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है एक ही हफ्ते में हुए ये दो बड़े हत्याकांड राज्य की योगी सरकार की कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहें है. (Five family members murdered in Prayagraj )