इतिहास को लेकर अपने बयान में फंस गए अक्षय कुमार..

अक्षय कुमार की मूवी पृथ्वीराज काफी चर्चा में चल रही है..जिसने भी मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग जिसने भी अटेंड कि वो तारीफ ही करता दिखा है..अमित शाह के बाद मुख्यमंत्री ने भी मूवी देखी और मूवी को टैक्स फ्री (Akshay Kumar stuck in his statement about history) करने का ऐलान कर दिया..और फिल्म देखने के बाद योगी आदित्यनाथ भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके..
योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर इस फिल्म को प्रस्तुत किया है..और मैं इसके लिए निर्देशक और कास्ट को बधाई देता हूं..मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला है..ये फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं..
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर काफी चर्चा में है..वैसे तो अभीनेता अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं..लेकिन कभी-कभी वो ऐसे बयान दे देते हैं जिसके चलते अक्षय कुमार (Akshay Kumar stuck in his statement about history) विवादों में घिर जाते हैं..जी हां अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराजा और मुगल से जुड़े इतिहास को लेकर एक बयान दिया..जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है..
हुआ ये कि अपने एक इंटरव्यू में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar stuck in his statement about history) ने ये कहा कि लोगों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में इतिहास में सिर्फ 2, 3 लाइन हैं..और आक्रमणकारियों के बारे में ज्यादा जानकारी है..अक्षय कुमार ये भी कहते हैं कि-दुर्भाग्य से हमारे इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में सिर्फ दो-तीन लाइन हैं..लेकिन आक्रमणकारियों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है..हमारी संस्कृति और हमारे जो महाराजा थे शायद ही उनके बार में इतिहास में कुछ है…
सिर्फ यही बात नहीं अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार (Akshay Kumar stuck in his statement about history) ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस मामले की जांच करने के लिए भी कहा..अक्षय कुमार कहते हैं कि हम इसे बैलेंस कर सकते हैं..मैं ये बिल्कुल नहीं कह रहा हूं कि हमें मुगलों के बारे में नहीं जानना चाहिए..लेकिन हम इस बात को बैलेंस कर सकते हैं..राजा महान थे..इसलिए उनके बारे में तो जरुर जानना चाहिए..अब इसके बाद हुआ ये कि अक्षय कुमार को लोग ट्वीटर पर ट्रोल करने लगे और इतिहास को पढ़ने की सलाह भी देने लगे..