CRPF चौकी पर ग्रेनेड से हमला, सुरक्षाबलों ने मार गिराए ‘हिजबुल मुजाहिदीन’ के 2 आंतकी
आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्यवाही लगातार जारी है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने आज बुधवार को मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया है.

एसएसपी कुलगाम ने दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की पुष्टि की थी. इसी के चलते कुलगाम के गोपालपोरा गांव में मंगलवार देर रात से ही सेना ने सर्च अभियान चलाया तभी एक घर में मौजूद आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. और आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में 34राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के जवानों ने मोर्चा संभाला है.
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. वहीं दूसरी ओर कुछ आतंकियों ने पुलवामा में एक बैंक के बाहर सीआरपीएफ की चौकी पर ग्रेनेड फेंका है. हालांकि, ग्रेनेड बैंक की दीवार से टकराकर फट जाने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार दिया था.
तो वहीं 16 मई को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में छह आतंकियों को ढेर कर दिया था. इनमें एक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर खालिद भाई था. तब 47RR, 28RR और SOG की टीम ने मोर्चा संभाला था. बतादें की इससे पहले आतंकी संगठन लश्कर ए ताइबा के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने रामबन जिले के गूल इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और पैसे भी बरामद हुए हैं. दोनों दक्षिणी कश्मीर के रहने वाले बताए गए हैं.
बतादें कि पुलवामा में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है. और केंद्र सरकार से सूट एंड साईट का आर्डर मिलने के बाद सेना आतंकियों को चुन चुन कर मार रही है. पुलवामा हमले से भी बड़ा एक और हमला श्रीलंका में हुआ था. जिसमें करीब 300 बेगुनाह लोग मारे गए थे. इन दोनों हमलों से पूरा देश चौकन्ना हो गया है.