भारत ने फिर मारे ‘जैश’ के 2 आतंकी, अब 72 घंटों के अंदर ‘पाकिस्तान’ साफ़-
पाकिस्तान हर बार झूठ बोलता है और हर बार उसका झूठ पकड़ा जाता है. इस बार भी वही हुआ. आज सुबह ही पाकिस्तान ने अपने 3 लड़ाकू विमान भारत की सीमा के अंदर भेजे मगर फिर क्या हुआ आइये जानते है-

पाकिस्तानी विमान जैसे ही भारत के अंदर घुसे तो भारतीय लड़ाकू विमानों ने उनपर धाबा बोल दिया. और तुरंत पाकिस्तानी विमान भाग निकले. और भारत ने उनको खदेड़ते हुए पाकिस्तान के F-16 के विमान को हवाई बम से उड़ा दिया जो उन्ही के मुल्क में जा गिरा. इसी बीच बडगाम में तकनीकी खराबी के कारण भारतीय एमआई-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया. उधर पाकिस्तान ये दावा करने लगा की हमने भारत के 2 विमान मार गिराए.
सुबूत के तौर पर पाकिस्तान ने एक भारतीय विमान की क्रेश हुई फोटो और वीडियो भी जारी कर दी. मगर वहीं उसकी ये चाल उलटी पड़ गई. जो फोटो पाकिस्तान ने जारी की थीं वो 2016 की निकली. 2016 में एक भारतीय विमान क्रैश हुआ था. पाकिस्तान ने उसी की फ़ोटो दिखा दी. और जब भारत ने उसके इस झूठ को एक्सपोस किया तो पाकिस्तान ने सच्चाई कुबूल ली.
पाकिस्तान ने कहा कि बडगाम के विमान क्रैश में उसका कोई हाथ नहीं है. उसने ये भी मान लिया कि नौशेरा की लाम वैली के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया है. पाक मंत्री अहमद ने आगे कहा है कि ये काफी भयानक युद्ध होगा क्योंकि पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है. उसने आगे कहा, “पाकिस्तान लगभग युद्ध की स्थिति में है. रेलवे पहले ही आपातकाल स्थिति के कानूनों का पालन कर रहा है. ये आखिरी युद्ध होगा, चाहे युद्ध हो या शांति ये अगले 72 घंटे में फैसला हो जाएगा.
उधर चीन ने भी अब पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. चीन ने भी सभी देशों को भारत के साथ खड़े होता देश पाकिस्तान को नसीहत दे दी है. चीन ने पाकिस्तान से साफ़ कह दिया है कि पाकिस्तान अपने मुल्क से आतंकियों के पनाह पर रोक लगाए, आतंकियों पर सख़्त कार्यवाही करे. जिससे पाक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. क्युकी चीन ही एक ऐसा देश है जो हर स्थिति में पाकिस्तान की मदद करता है.
पाकिस्तान के युद्ध वाले बयान के बाद वायुसेना के पायलटों को तत्काल उड़ान भरने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. पाक द्वारा 72 घंटे दिए जाने के बाद लोगों का मानना है की लगता है अब 72 घंटे में पाकिस्तान साफ़ हो जायेगा. अगर युद्ध हुआ तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा. उधर भारतीय कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज परमाणु हथियारों की देखरेख करने वाली नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई है.
पाकिस्तान इस बौखलाहट में मंगलवार देर रात से ही बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इस दौरान पाक ने कश्मीर के उरी में गोलीबारी की है. और बुधवार सुबह शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच ज़ोरदार मुठभेड़ हो गई. जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश के 2 आतंकियों को मार गिराया है.