UP में 12 से 15 प्रतिशत महंगी हुई बिजली, फिक्स चार्ज 50 रुपये बढ़ा, नई दरों का ऐलान, यहाँ देखें-
उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर एक बड़ा झटका लगा है. बिजली 12 फीसदी तक महंगी हो गई है. वहीं मेट्रो रेल और अन्य में इस्तेमाल होने वाली बिजली की दरों को भी बढ़ाया गया हैै.

- शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली उपभोग के लिए 50-60 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा.
- फिक्स चार्ज भी 10 रुपये प्रति किलोवाट बढ़ा दिया गया है.
- अनमीटर्ड ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 25 फीसदी की वृद्धि की गई है.
- व्यापारियों को वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में इस्तेमाल होने वाली बिजली के लिए 8.75 रुपये प्रति यूनिट तक अब खर्च करना होगा.
- ग्रामीण इलाकों में मीटर्ड वाणिज्यिक कनेक्शनों का फिक्स्ड चार्ज 95 से बढ़ाकर 110 रुपये.
- एनर्जी चार्ज पांच से बढ़ाकर साढ़े पांच रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है.
- दो किलोवाट तक फिक्स्ड चार्ज 300 की जगह अब 330 रुपये.
- दो से चार किलोवाट तक फिक्स्ड चार्ज अब 350 की जगह 390 रुपये.
- चार किलोवाट से अधिक क्षमता पर फिक्स्ड चार्ज 430 से बढ़ाकर 450 रुपये किया गया है.
- 300 यूनिट तक खपत पर सात रुपये की जगह साढ़े सात रुपये.
- 301 से एक हजार यूनिट तक आठ की जगह 8.4 रुपये.
- एक हजार यूनिट से अधिक खपत पर 8.3 के स्थान पर 8.75 रुपये प्रति यूनिट बिल देना होगा.
- निजी विज्ञापन, साइन पोस्ट, साइन बोर्ड, ग्लो साइन व फ्लेक्स के लिए पहले की तरह प्रति यूनिट दर 18 रुपये और मिनिमम चार्ज 1800 रुपये रहेगा.
- शादी-बरात के कनेक्शन के लिए अब एक दिन के लिए 4250 के बजाय 4750 रुपये देना होगा.
- मेले-प्रदर्शनी में लगने वाली अस्थायी दुकानों के कनेक्शन के लिए प्रतिदिन का खर्च 500 के स्थान पर 560 रुपये किया गया है. मिनिमम चार्ज भी 400 से 450 रुपये किया गया है.
- घरेलू निर्माण पर 200 रुपये और अन्य निर्माण पर 300 रुपये फिक्स्ड चार्ज लगेगा.
- द्योगों की बिजली पांच से 10 फीसद तक ही महंगी की गई है.
- छोटे व मझोले उद्योगों की बिजली दरों में प्रति यूनिट 30 पैसे प्रति यूनिट तक व सभी के लिए फिक्स चार्ज में 15 से 45 रुपये का ही इजाफा किया है.
- बड़े उद्योगों के लिए फिक्स चार्ज में 50 रुपये का इजाफा किया गया है. प्रति यूनिट दर में 15 से 45 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
शहरों में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाइफ लाइन उपभोक्ताओं को पहले की तरह 100 यूनिट तक 3 रुपये यूनिट में ही बिजली मिलेगी. फिक्स चार्ज भी पहले की तरह 50 रुपये प्रति किलोवाट है.
कितनी वृद्धि (रुपया प्रति यूनिट)
उपभोग यूनिट–पहले–अब
100-150– 4.90–5.50
151-300– 5.40–6.00
301-500– 6.20–6.50
500 से ऊपर– 6.50–7.00