लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 7 चरणों में कहाँ और कब पड़ेंगे वोट, देखें पूरी सरणी-
इंतज़ार की घड़ी समाप्त कर चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान का दिया है. चुनाव आयोग की टीम के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉफ्रेंन्स में ये एलान किया हैं. और तारीखों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार अब कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी. अरोड़ा ने आचार संहिता के नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए हैं. आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है. उन्होंने कहा कि चुनाव का पूरा कार्यक्रम बनाते समय, परीक्षा और त्योहारों का विशेष ध्यान रखा गया है. इस बार के लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिसमें करीब डेढ़ करोड़ वोटर 18-19 आयु वर्ग के हैं.
चुनाव कार्यक्रम की सरणी-
पहला चरण- 11 अप्रैल 20 राज्य 91 सीट
दूसरा चरण- 18 अप्रैल 13 राज्य 97 सीट
तीसरा चरण- 23 अप्रैल 14 राज्य 115 सीट
चौथा चरण- 29 अप्रैल 9 राज्य 71 सीट
पांचवां चरण- 6 मई 7 राज्य 51 सीट
छठा चरण- 12 मई 7 राज्य 59 सीट
सातवां चरण- 19 मई 8 राज्य् 59 सीट
पहले चरण में- आंध्र प्रदेश-24, अरुणाचल प्रदेश-2, असम-5, बिहार-4, छत्तीसगढ़-1, जम्मू-कश्मीर-2, महाराष्ट्र-7, मणिपुर-1, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, ओडिशा-4, सिक्किम-1, तेलंगाना-17, त्रिपुरा-1, यूपी-8, उत्तराखंड-5, पश्चिम बंगाल-2, अंडमान ऐंड निकोबार-1 और लक्षद्वीप-1 सीटों पर मतदान होगा.
दूसरे चरण में- असम-5, बिहार-5, छत्तीसगढ़-3, जम्मू-कश्मीर-2, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-1, ओडिशा-5, तमिलनाडु की सभी 39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-3 और पुदुचेरी की 1 सीटों पर मतदान होगा.
तीसरे चरण में- असम-4, बिहार-5, छत्तीसगढ़-7, गुजरात-26, गोवा-2, जम्मू-कश्मीर-1, कर्नाटक-14, केरल-20, महाराष्ट्र-14, ओडिशा-6, यूपी-10, पश्चिम बंगाल-5, दादरा ऐंड नागर हवेली-1, दमन दीव-1 सीटों पर मतदान होगा.
चौथे चरण में- बिहार-5, जम्मू कश्मीर-1, झारखंड-1, मध्यप्रदेश-6, महाराष्ट्र-17, उड़ीसा-6, राजस्थान-13, यूपी-13, बंगाल-8 सीटों पर मतदान होगा.
पांचवे चरण में- बिहार 5, जम्मू कश्मीर 2, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 7, राजस्थान 12, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 7 सीटों पर मतदान होगा.
छठवें चरण में- बिहार 8, हरियाणा 10, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 8, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 8, दिल्ली 7 सीटों पर मतदान होगा.
सातवें चरण में- बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4 सीटों पर मतदान होगा.
चुनाव आयोग ने ज़ारी किये सख्त आदेश-
- मतदाता सूची एक बार प्रकाशित होने के बाद उसमें से नाम वापस नहीं लिया जा सकेगा.
- 1950 नंबर डायल करके आप वोटर लिस्ट संबंधित जानकारी ले सकेंगे.
- पहचान पत्र के लिए 11 विकल्प रखे गए हैं.
- 10 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
- हर मतदान केंद्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा.
- ईवीएम की जीपीएस ट्रैकिंग होगी.
- रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा.
- मतदान से 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
- इस बार ईवीएम पर उम्मीदवार की तस्वीर होगी.
- वोटर स्लिप मतदान से 5 दिन पहले मिल सकेगी.
- दिव्यांगों के लिए विशेष एप की सुविधा.
- कम्यूनिटी रेडियो के जरिए जागरुकता फैलाई जाएगी.
- चुनाव में मीडिया की सकारात्मक भूमिका. पेड न्यूज पर होगी सख्त कार्रवाई.
- संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती होगी.
- फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर राजनीतिक विज्ञापन की जानकारी रखी जाएगी.