सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, सोपोर में लश्कर का शीर्ष आतंकी ढेर, 8 आतंकी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से भारतीय सेना अलर्ट पर है और आये दिन घुसपैठियों का मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं. वहीं उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है.

बतादें कि सुरक्षाबलों को सोपोर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद ही सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों द्वारा पूरे इलाके को घेर लिया गया और तलाशी अभियान चलाया गया. इसी दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने पकड़े जाने के डर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसका सुरक्षाबलों ने भी जमकर जवाब दिया.
इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडरों में शामिल आतंकी आसिफ को मार गिराने में सफलता मिली. पुलिस ने उसके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. वहीं मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि सभी आतंकी दुकानदारों और आम लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि लश्कर कमांडर सज्जाद अहमद मीर उर्फ अबू हैदर के निर्देश पर कुछ लोग दुकानदारों को दुकानें न खोलने की धमकी दे रहे थे. इसके लिए पोस्टर भी चिपकाए गए थे.
आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने बारामूला जिले के कनिस्पोरा और डांगरपोरा में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. जिसमें आठ आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकियों में एजाज मीर, उमर मीर, तौसीफ नाजर, इम्तियाज नाजर, उमर अकबर, फैजान लतीफ, दानिश हबीब और शोकात अहमद मीर शामिल हैं. पुलिस ने इन आतंकियों के पास से मिले कम्प्यूटर और अन्य सभी चीजों को जब्त कर लिया है.