रैली के बीच EC ने राहुल के हेलीकॉप्टर की ली तलाशी, चुनाव प्रचार के लिए वायनाड जा रहे थे कांग्रेस नेता

By UltaChashmaUC | April 15, 2024

चुनावी रैली के बीच इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की है। राहुल गांधी अपने चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु के नीलगिरी में गए हुए थे। इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। हालांकि, जांच, किस लिए थी इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मगर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये तलाशी फ्लाइंग स्क्वॉड के अधिकारियों द्वारा की गई है। बता दें राहुल गांधी नीलगिरि के कॉलेज में आर्ट्स और साइंस के स्टूडेंट्स से मुलाकात करने पहुंचे थे।

एक हफ्ते तक साउथ में डेरा जमाएंगे राहुल
साउथ की सीटों पर पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने के लिए राहुल गांधी धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच वो अगले एक हफ्ते तक साउथ में डेरा जमाए रहेंगे। नीलगिरी के बाद राहुल गांधी ने वायनाड में एक रोड शो किया। इस शो के बाद वे विशाल जनसभा भी करेंगे। जिसमें राहुल वायनाड के साथ साउथ पर अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए लोगों को संबोधित करेंगे। देर शाम को वे उत्तर कोझिकोड में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा राहुल की रैली को लेकर जो अपडेट आया है उसके हिसाब से वो 16 अप्रैल को एक बार फिर वायनाड पहुंचेंगे। इसके बाद वो 18 अप्रैल को कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम में पार्टी के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के नेताओं के साथ एक बैठ करेंगे। इसके अलावा राहुल 22 अप्रैल को त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे।

वायनाड में चुनाव खत्म होने के बाद अमेठी में राहुल की एंट्री
राहुल गांधी ने इस बार वायनाड से लड़ने का फैसला किया है। जहां उन्होंने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। मगर इन सब के अलावा अमेठी की सीट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बीजेपी कांग्रेस और राहुल पर लगातार आरोप लगा रही है कि वो अमेठी सीट से हार की डर के कारण यहां से ना लड़ने का फैसला किया है। वहीं, राजनीतिक पंडितों का कहना है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने अमेठी की सीट को लेकर बहुत बड़ा दांव चला है। चुनावी पंडितों का कहना है कि वायनाड में चुनाव खत्म होने के बाद राहुल गांधी अमेठी से नामांकन पत्र भर सकते हैं। क्योंकि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में वायनाड में वोटिंग होगी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी अपना ध्यान अमेठी पर लगाएगी। वो इसलिए क्योंकि अमेठी में 26 अप्रैल से तीन मई तक नामांकन होना है और 20 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में राहुल असानी से चुनाव प्रचार भी करते  हुए नजर आएंगे।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share