LIVE: देश के कई राज्यों में डॉक्टरों की हड़ताल, अस्पताल के बाहर मरीजों की भीड़, जानें पूरा मामला-

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से शुरू हुई राजनीतिक लड़ाई अब सिस्टम की लड़ाई बनती जा रही है. सोमवार को एनआरएस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों पर हमला किया गया था. इस घटना से मेडिकल एसोसिएशन में गुस्सा है. सभी ने आज एक दिन की हड़ताल कर दी है.

doctors strike against west bengal incident
doctors strike against west bengal incident

दिल्ली में भी आज निजी और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं क्योंकि बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे अपने साथियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए एक दिन की हड़ताल करने का फैसला किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मुख्यालय और देशभर में मौजूद शाखाओं और आंध्र प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन आज के दिन को विरोध दिवस के तौर पर मना रही है.

इस हड़ताल का सबसे ज्यादा असर दिल्ली के AIIMS जैसे बड़े अस्पतालों पर देखने को मिल रहा है. यहां OPD में नए मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र में भी डॉक्टरों ने काम करने से साफ मना कर दिया है. उनका कहना है कि वो साइलेंट प्रोटेस्ट करेंगे. खबरों के मुताबिक, दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, केरल, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में भी डॉक्टरों ने काम करने से मना कर दिया है.

बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों को दोपहर दो बजे तक काम पर लौटने का निर्देश दिया था. लेकिन उन लोगों ने उनका निर्देश नहीं माना और साफ कह दिया कि जब तक सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा संबंधी उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

वहीं एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रधानाचार्य साइबल मुखर्जी और चिकित्सा अधीक्षक और उपप्रधानाचार्य प्रो. सौरभ चटोपाध्याय ने संस्थान के संकट से निपटने में विफल रहने की वजह से इस्तीफा दे दिया है.

मामला इतना बढ़ गया है कि अदालत तक पहुंच गया है, हड़ताल को लेकल कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसपर आज सुनवाई होनी है. ममता बनर्जी ने इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की साजिश बताते हुए कहा है कि बीजेपी अब डॉक्टरों को भी अपने जाल में फंसा रही है.