करौली बाबा से चमत्कार की डिमांड पर, सूत दिए गए डॉक्टर
ये है कानपूर वाले करौली बाबा ( karauli baba ) ….बगेशवर बाबा के बाद अब ये मार्किट में छाए हैं … बाबा ओम शिव बैलेंस वाला मंत्र पढ़ के शियुं करते हैं और किसी की भी हाइट बढ़ जाती है…ये भी चमत्कारी हैं , भूत प्रेत वगैरा भागने का टैलेंट इनके पास भी है , बाबा ( karauli baba ) सबकी परेशानी दूर कर देते हैं ! हाँ लेकिन इसके लिए बाबा की एक शर्त है ! शर्त ये है कि कोई पलट कर इनसे सवाल ना करे ! अगर सवाल कर दिया तो अंजाम ये होगा ।
बाबा से सवाल पूछना भारी पड़ गया
बस यही गलती हो गाई नॉएडा के इन डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी से जिन्होंने बाबा से सवाल पूछ कर उनकी शान में गुस्ताखी कर दी ! जिसके बाद डॉक्टर को अपना इलाज करवाने अस्पताल जाना पड़ा ! डॉ सिद्धार्थ चौधरी ने सोचा की बाबा चमत्कारी है , शियुं करके समस्या हल कर देते हैं, भूत प्रेत भी भगा लेते हैं, तो वो भी चले आए अपनी समस्या लेकर बाबा के दरबार में…डॉक्टर बाबा के सामने खड़े होकर कहता है कि मैं आपका चमत्कार देखने आया हूँ ।
चमत्कार दिखाने पर भड़के बाबा
डॉक्टर ने चमत्कार दिखने को कहा तो बाबा भड़क गए बोले – मुझे चैलेंज कर रहे हो ! डॉक्टर बोले हाँ चैलेंज कर रहें, इसके बाद डॉक्टर स्टेज से तो चले गाए लेकिन बाद में बाबा के गुंडों ने डॉक्टर को खूब पीटा और धक्के मारकर बाहर निकाल दिया ….. जिसके बाद डॉक्टर की ये तस्वीरे सामने आई, चेहरे पर चोट के निशान हैं, पुरे चेहरे पर पट्टी बंधी हैं ! इसके बाद डॉक्टर वापस नॉएडा तो लौट आए लेकिन उन्होंने बाबा और उनके गुंडों पर FIR दर्ज करवा दी ! उधर करुली वाले बाबा कह रहे हैं कि हमको तो कुछ पता ही नहीं !
बाबा से मानने से किया इनकार
बाबा ( karauli baba ) ने कहा –
“”यहां तो छुआ ही नहीं, दरबार में किसी को छुआ तक नहीं जाता, हम केबिन के अंदर बंद हैं, भक्त बाहर रहते हैं, फिर यहां 20-22 साल से दरबार है, किसी के साथ अप्रिय घटना हुई ही नहीं आज तक, कभी नहीं हुई, कोई शिकायत तक किसी ने नहीं की है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाला कौन आदमी है, हमें तो पता ही नहीं है। हमारे पास कोई जांच करने नहीं आया है। ज़रूर ये सनातन धर्म को नीचे दिखाने की साज़िश है। “
अब बाबा से कौन पूछे कि बाबा जी ! ये कौन है ? उनके दरबार के अन्दर ये किसके गुंडे डॉक्टर के साथ हाथापाई कर रहे हैं।
उधर से बाबा की ही चिला कर कह रहे हैं न …इस पागल को बाहर निकालो ! चल बहार निकल ! पगला कही का ! ..बाबा किसको आर्डर दे रहे हैं डॉक्टर को बहार निकलने का ….लेकिन अगर कोई पूछने की गलती कर दे तो यही हाल करेंगे बाबा ! …खैर पूछने की ज़रूरत ही क्या है जो दिख रहा है उसे अनदेखा तो नहीं किया जा सकता !
एक वकील ने भी किया था चैलेंज
दोस्तों कानपुर के ही एक वकील अनिरुद्ध जायसवाल हैं , इन्होने भी बाबा को चैलेंज किया है कि बाबा अगर उनके बच्चों की बीमारी ठीक कर दें तो वो अपनी सारी संपत्ति बाबा के नाम पर दान दे देंगे ! लेकिन बाबा की तरफ से अभी तक ये चैलेंज भी स्वीकार नहीं किया गया है ! वैसे करौली बाबा का भौकाल भी देश के राष्ट्रपति से कम नहीं है…. बाबा जिस रास्ते से निकलते हैं वहां पहले हथियार बंद गार्ड रास्ता खाली कराते हैं, तब कही बाबा वहाँ से निकलते हैं ,… संतोष भदौरिया ने करोड़ों के चंदे और आश्रम का मैनेजमेंट अपने दोनों बेटों लव और कुश के हाथों में सौंप रखा है..बाबासंतोष भदौरिया ने महज तीन साल में ही करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया। बिधनू में अपने 14 एकड़ के आश्रम में बाबा मौज से रहते हैं ,…. अब इनकी करोड़ों की इस संपत्ति पर ईडी की नजर भी है। वहीं इस मामले में पुलिस की ओर से SIT भी गठित की जा..!
दोस्तों कालनेमि इसका उदाहरण है कि साधुवेशधारी हमेशा संत नहीं होता! ढोंगी-पाखंडी सनातन के सबसे बड़े दुश्मन हैं,…ये बात आपको खुद समझी होगी !