Ayodhya में दीपोत्सव की सबसे पहली Exclusive तस्वीरें देखिये:-

Ulta Chasma Uc  :  भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की दिवाली हर साल धूमधाम से मनाई जाती है. मगर इस बार योगी सरकार ने कुछ खास तरीके से मनाने की योजना बनाई है. योगी सरकार इस बार देश की सबसे बड़ी दिवाली अयोध्या में मनाएगी जो तीन दिन तक चलेगी. इस दौरान हम आपको हो रहीं तैयारियों की तस्वीरों से रूबरू कराएँगे, या ये कहिये की पूरी राम नगरी ही आप घूम लेंगे.

diwali decoration of ayodhya
सरयू तट, रामपैड़ी

अयोध्या में सरयू तट से लेकर रामपैड़ी तक पूरे परिसर पर विविध प्रकार की आकृतियों के साथ एलईडी लाइट लगाई गई हैं. रामपैड़ी के मुख्य नहर में वाटर शो के दृश्य के मध्य मंदिरों पर पड़ने वाली रंग-बिरंगी फसाड लाइटों की शोभा भी अद्भुत है.

diwali decoration of ayodhya
महोत्सव के मंच की तैयारी

आईटीआई से लेकर साकेत कॉलेज होते हुए सरयू तट तक फैले दूधिया प्रकाश बिखेरने वाले स्तम्भों पर स्पार्कल एलईडी लाइटें अयोध्या शहर की सुन्दरता चार चाँद लगा रहीं हैं. इसके साथ ही मुख्य मार्ग का प्रवेश द्वार का दृश्य स्वत: उत्सव का आमन्त्रण दे रहा है.

diwali decoration of ayodhya
घाटों पर सजाईं जा रहीं दियालिया

परिसर के सभी घाटों पर दिए सजाये गए हैं. आप देख सकते हैं की ncc के छात्रों को भी दीपमालाओं को सजाने के लिए लगाया गया है. पिछली बार राम की पॉड़ी रंगीन रोशनियां में नहाई हुई थी और उसकी सीढ़ियों पर करीब पौने दो लाख दीए जलाए गये थे. इस बार तीन लाक से ज्यादा दीए जलाए जाएंगे. सारे घरों के छतों पर दीया बनाया जा रहा है. हर घर को 5-5 हजार दीए बनाने के आदेश मिले हैं.

diwali decoration of ayodhya
फन फैलाये हुए नाग बाबा

अयोध्या में आप नाग बाबा के भी दर्शन कर सकते हैं. ये नज़ारा भी अद्भुत है.

diwali decoration of ayodhya
सजाया जा रहा भव्य मुख्य द्वार

अयोध्या महोत्सव के मुख्य द्वार को तो ऐसे सजाया जा रहा है की जैसे आप वाकई राम दरबार में आ गए हो. और अंदर भगवान राम स्वयं बैठे हों. गेट पर दोनों तरफ से बब्बर शेर की मूर्ति लगाई गई है.

diwali decoration of ayodhya
सभी जगह लग रहे भगवा परदे

अयोध्या को पूरा भगवामयी कर दिया गया है, आप जहां देखेंगे वहां भगवा झंडे, गेट और बाउंड्रीस पर भगवा परदे लगाए गए हैं.

diwali decoration of ayodhya
मैदान में चल रहीं तैयारियां

परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के खड़े होने और दीपोत्सव देखने में कोई परेशानी न हो इसका भी पूरा इंतेज़ाम किया गया है.

 

Web Title :  diwali decoration in ayodhya 2018

HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..