जिला अधिकारी ने महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, ड्यूटी पर नहीं मिले डॉक्टर

स्थान : बरेली रिपोर्ट – अमल सैनी बरेली, 21 अप्रैल। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने आज प्रातः करीब आठ बजे महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डॉ. मेद्य सिंह, अपर निदेशक/ प्रमुख अधीक्षक भी अनुपस्थित थे जो बाद में करीब 8.40 बजे कार्यालय में आए। अस्पताल में चिकित्सक डॉ. सूरज पाण्डे, डॉ. राहुल बाजपेई एवं डॉ. वैभव शुक्ला अनुपस्थित थे। डॉ. अनीता धस्माना, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. अतुल कटियार व डॉ. इन्द्रेश गुप्ता आकस्मिक अवकाश पर तथा डॉ. बी.एन.सिंह उपार्जित अवकाश पर बताये गये। District officer did surprise inspection of Maharana Pratap District Joint Hospital, doctors not found on duty
ज़िलाधिकारी ने अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि उक्त समस्त चिकित्सक सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत कराकर गये हैं अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि बिना अवकाश प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित पाए गए समस्त चिकित्सकों एवं स्टॉफ का दिनांक 21 अप्रैल का वेतन बाधित करते हुए उन्हें अवगत कराया जाए। (District officer did surprise inspection of Maharana Pratap District Joint Hospital, doctors not found on duty )
निरीक्षण के समय जिला अस्पताल के ईमरजेन्सी वार्ड में ई.एम.ओ. डॉं. शैलेष रंजन उपस्थित मिले। इमरजेन्सी वार्ड के बैडों पर बिछी चादरें अत्यन्त गन्दी और पुरानी थीं जबकि सर्जरी वार्ड में फटे पुराने बेड पाए गए जिनपर चादर भी नहीं बिछी थी। मौके पर उपस्थित ई.एम.ओ. एवं अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक को ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वे तत्काल ईमरजेन्सी वार्ड एवं सर्जरी वार्ड के बैड्स पर साफ चादरें बिछवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय वार्डां में सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं थी। ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अस्पताल के समस्त वार्डों एवं परिसर में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। ज़िलाधिकारी ने अस्पताल के शौचालयों के बेहद गंदे होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि शौचालयों की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। (Hospital, doctors not found on duty )
ज़िलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक के साथ जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी.) का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पोषण पुनर्वास केद्र में कुल 8 बच्चे भर्ती पाये गये जिन्हें पोषक आहार और दवाईयॉं दी जा रही थीं। ज़िलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि इस संबंध में परीक्षण कर सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दिवस सभी बैडों पर बच्चे भर्ती किये जाएं। (Hospital, doctors not found on duty )
ज़िलाधिकारी ने आज महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में ही स्थित जिला महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। जब ज़िलाधिकारी वहां पहुंचे, उस समय तक महिला चिकित्सालय में न तो कोई चिकित्सक और न ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका उपस्थित मिलीं। महिला चिकित्सालय की ओ.पी.डी. के सामने 5-6 मरीज चिकित्सक के इन्तेजार में बैठे हुए थे। कुछ एक सफाई कर्मी और एक सुशीला नाम की वार्ड आया और कुछ अन्य वैक्सीनेशन करने वाला स्टॉफ उपस्थित मिला। (Hospital, doctors not found on duty )
ज़िलाधिकारी ने दोनों चिकित्सालयों की स्थिति पर नितान्त असंतोषजनक/आपत्तिजनक पाए जाने पर अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे सभी लापरवाह चिकित्सकों एवं स्टॉफ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें एक सप्ताह के अन्दर अवगत कराना सुनिश्चित करें। (Hospital, doctors not found on duty )