करोड़ों की संपत्ति के बावजूद भी एकदम सिंपल हैं डिंपल यादव, जानिए कुल संपत्ति

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में विपक्ष के सबसे बड़े नेता है. हालही में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली पड़ी मैनपुरी की लोकसभा सीट से अखिलेश ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बना कर चुनावी मैदान में उतारा और डिंपल यादव ( Dimple Yadav ) ने मैनपुरी से ऐतिहासिक जीत दर्ज की । यहाँ से डिंपल के राजनीतिक सफ़र ने एक नया मोड़ लेलिया ।

ब्यूटी विथ ब्रेन की बेहतरीन मिसाल है डिंपल यादव

दोस्तों डिंपल ( Dimple Yadav ) ब्यूटी विथ ब्रेन की एक बेहतरीन मिसाल तो हैं। लेकिन वो हमेशा ही बेहद सिंपल और और साधारण रहती हैं …..वो न ही कभी महंगे जेवरों में नज़र आती हैं न ही महंगी महंगी साड़ीयां पहनती हैं। हमेशा जनता के बीच रहने वाली डिंपल यादव ( Dimple Yadav ) की सरलता को देख कर कोई नहीं कह सकता कि वो करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं । आज की इस विडियो में हम आपको बताएँगे कि यदाव खानदान की बड़ी बहू डिंपल यादव कितनी अमीर हैं ।

डिंपल यादव के पास करोड़ों की संपत्ति


दोस्तों डिंपल यादव ( Dimple Yadav ) ने मैनपुरी के चुनाव में नामांकन के दौरान संपत्ति का ब्यौरा दिया था। जिसके मुताबिक उनके पास 14.24 करोड़ रुपये की संपत्ति है ।4.62 करोड़ 71 हजार की चल संपत्ति और 9.61 करोड़ अत्थान्नाबे हजार रुपये की अचल संपत्ति है।

अखिलेश की भी है डिंपल का हिस्सा
दोस्तों वैसे तो अपने डिंपल जादा गहनों में नहीं ही देखा होगा …लेकिन ये बात भी सच है कि डिंपल को गहनों का काफी शौख है । उनके पास लाखों के हीरे मोती , सोने के गहने हैं ! हां लेकिन डिंपल को कारों का शौख नहीं है , उनके नाम पर एक भी कार नहीं है । इतना ही नहीं डिंपल अखिलेश यादव की भी संपत्ति में भी हिस्सेदार हैं। लखनऊ में अखिलेश के पास दो मकान हैं, इन दोनों मकानों में से एक में डिंपल का आधा हिस्सा है । इसके अलवा उनके पास मुचहरा गांव में कृषि भूमि है , लखनऊ और सैफई में उनके पास प्लाट है जिनमें वे आधे की हिस्सेदार हैं।

समीर होकर भी सिंपल हैं डिंपल
इतना सबकुछ होने के हुए भी डिंपल एकदम साधारण ज़िन्दगी जीती हैं । शयद ही कोई ऐसा होगा जिसने डिंपल को मेक उप में या भारी सारियों में देखा होगा । वो हमेशा कॉटन की सारियां ही पहनती हैं। इतनी अमीर होने के बावजूद डिंपल यादव के कोई भी महंगे शौख या खर्चे नहीं हैं ! डिंपल की ये सादगी ही तो है जो उन्हें जनता के करीब लेकर जाती है।