कंप्यूटर बाबा और दिग्विजय का संयुक्त रोड शो, जनता से लेकर पुलिसकर्मियों ने पहना भगवा
मई का महीना है गर्मी भी अपनी ऐठन में है और लोकसभा चुनाव जीतने के लिए नेताओं ने भी सियासी माहौल को गर्म कर रखा हैं. कोई भी शांत बैठने को तैयार ही नहीं हैं. इस समय हर नेता कुछ ऐसा करना चाह रहा है की जिससे वो चर्चा में बना रहे.

यही भोपाल में भी देखने को मिला. काँग्रेस की रैली में भगवा का भरपूर रंग देखने को मिला. कभी बीजेपी में रहे कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हवन करवाया. और आज कंप्यूटर बाबा ने दिग्विजय सिंह के साथ शहर में रोड शो भी किया. रिपोर्ट्स के अनुसार दिग्विजय के पक्ष में 3000 से ज्यादा साधु-संतों ने वर्तमान में लोकसभा क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है. ये सभी साधु-संत राम मंदिर के मसले पर भाजपा से नाराज चल रहे हैं.
मगर दिग्विजय सिंह का ये रोड शो विवादों में घिर गया. इस रैली में पूरा माहौल भगवा रंग में रंगा नजर आया. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया कि इस रैली में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, और उनके गले में भगवा स्कार्फ पड़ा हुआ था. एक महिला पुलिसकर्मी ने स्वीकार भी किया कि उन्हें ये भगवा स्कार्फ अफसरों ने पहनने को दिया था.
हालांकि डीआईजी ने इस बात का खंडन कर दिया, उन्होंने कहा हमने और कार्यक्रम के आयोजकों ने वॉलंटियर्स लगाए थे. इन्होंने क्या पहना था, इस बारे में हमें कुछ नहीं कहना. लेकिन किसी पुलिसवाले ने किसी रंग विशेष का स्कार्फ नहीं पहना था. बतादें दिग्विजय भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. और बीजेपी ने भी यहाँ से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है.
करीब एक किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान ‘नर्मदा मैया की जय’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगे. आज शाम साध्वी का भी रोड शो है. बतादें भोपाल लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है.