धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हिन्दुओं को सलाह, शादी करो और 4 बच्चे पैदा करो”

आपने सुना होगा…बच्चे दो ही अच्छे ! या फिर हम दो हमारे दो ….लेकिन बघेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री बाबा का कहना है ….बच्चे कम से कम 3 से 4 ही अच्छे !

सोशल मीडिया पर आज बाबाओं की लिस्ट में नए नए जुड़े बघेश्वर धाम वाले पोपुलर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendr shastri ) का ये विडियो सबसे बड़ा मसला बना हुआ है , जिसमे उन्होंने हिन्दुओं को एक सलाह दे दी है…..सलाह है कि हिन्दू कम से कम 3 – 4 बच्चे पैदा करें और उनमें से 2 को रामजी के नाम पार दान कर दें ! कहाँ सरकार पापुलेशन कण्ट्रोल के चक्कर में पड़ी है,,….कहाँ धीरेन्द्र शास्त्री अपने साथ साथ सबकी फॅमिली पल्निंग में लगे हैं !
दोस्तों इस वायरल विडियो में धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendr shastri ) कह रहे हैं कि वैसे तो बच्चे 2 ही अच्छे हैं, लेकिन कम से कम एक बच्चा तो रामजी और हिंदू राष्ट्र के लिए काम करने वाला होना चाहिए…. हमारे पिताजी के भी 2 बच्चे हैं एक मैं सनातन के काम में लगा हूं…..! ” …और बचे इनके छोटे भाई शालिग्राम उनको तो आप जानते ही हैं जो कुछ दिन पहले गुंडागर्दी करने के बाद जेल हो कर आए हैं !

खैर ये विडियो तब का है जब धीरेंद्र शास्त्री ( Dheerendr shastri ) छतरपुर में रामचरित मानस रामलीला मैदान में रामालय का inaugration करने पहुंचे थे ..यानि स्टेज पर पोएम और शायरियां वगैरा सुनते सुनते रिश्तेदारों की तरह युवाओं को शादी करने की और बच्चे पैदा करने की सलाह देने लगे,…..नानी दादी तो एक आध पोता पोती ही मांगती हैं और खुश हो जाती है , लेकिन धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendr shastri ) 3- 4 बच्चे पैदा करने के लिए कह रहे हैं ,,….ताकि उनमें से कम से कम दो तो हिन्दू राष्ट्र के लिए काम करें …… दोस्तों धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendr shastri ) कभी किसी की तो कभी किसी की ठठरी बंधने की बात करते रहते हैं, लेकिन अबकी बार जो राम जी का नहीं उसकी ठठरी बंधी जाएगी !

उनके इस विडियो पर काई लोगों के मजेदार रेस्पोंसे भी आए हैं, विपिन राठोर पूछ रहे हैं “नौकरी-रोजगार इनके पिता जी देंगे ?”
शादाब काह रहे हैं – “बताइए एक से एक उपाय सूझा रहा है ये बाबा ,अगर यही उपाय कोई मुस्लिम बताने लगे तो विवादित हो जायेगा,…. क्या इसे ही प्रिवलेज कहते हैं ? …..कहां तो जनसंख्या नियंत्रण की बड़ी बड़ी बातें होती हैं और इन जैसे लोग जनसंख्या बढ़ाने को कह रहे हैं।”
काजल नाम की ये मोहतरमा कह रही हैं – “हां,, इतनी महंगाई में राम ने अनाथ आश्रम खोल के रखा हैं,, अपने अपने ख़ुद संभालो कामबख्तों”
वही पूजा नाम की ये यूजर कह रही हैं “ये लोग बचाएँगे देश और हिंदुत्व को .।
कौन से ग्रन्थ में राम ने बोला की मेरे लिए अलग से भक्त पैदा करो …?”

आज तक मुसलमानों को बढती पापुलेशन के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जता था ….लेकिन अब तो बाबा लोग खुले आम बच्चों की लाइन लगाने की सलाह देने लगे हैं ….सस्त्री से पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर भी ऐसी ही अपील कर चुके हैं , उन्होंने तो 5 बच्चे पैदा करने को कहा था ….! अब भईया ये आप के ऊपर है कि आप भगवान् बरोसे 5- 6 बच्चे पैदा करना चाहते हैं या बढती महंगाई में छोटे लेकिन सुखी परिवार वाली ज़िन्दगी ली लो !