लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग से 4 की मौत..

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित लेवाना होटल (Hotel Levana) में आग लग गई..इस आग में कई लोग झुलस गए..और एक महिला समेत 4 लोगों की मौत भी हो गई..होटल में अब भी कई लोग फंसे हुए हैं..आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर बुलाई गई..खिड़की को तोड़कर होटल में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया..

फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में लगी हुई है..लेकिन ये आग कैसे लगी..इसका अभी पता नहीं चल पाया..आग में झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस होटल पहुंची है..

इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि घायलों के इलाज पर जितना खर्च सर होगा उसका खर्च सरकार उठाएगी..और इस पूरे मामले पर जांच की बात कही जा रही है..इस घटना के बाद खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों (Hotel Levana) से जाकर मुलाकात की है..

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है..संभावना ये है कि शार्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ होगा..

लेवाना होटल (Hotel Levana) में 30 कमरों में से 18 कमरे बुक थे..और उन सब कमरों में 35-40 लोग वहां थे..होटल में फंसे लोगों को निकालकर सिविल अस्पताल भेजा गया है..

सिविल हास्पिटल के मेन डॅाक्टर आरपी सिंह (Hotel Levana) ने बताया कि अभी तक 7 लोगों को भर्ती किया गया है..जबकि दो लोग मृत पहुंचे..दो मृत लोगों में से एक महिला और एक पुरुष है..होटल से 24 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है..और दम घुटने की वजह से कई लोग बेहोश भी हो गए..

लखनऊ होटल में लगी आग पर रक्षा मंत्री औऱ लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह (Hotel Levana) ने ट्वीट कर कहा कि लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी प्राप्त हुई..स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है..उन्होंने कहा कि बचाव कार्य जारी है..मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है। मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूँ..