पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर आ रहे किसानों दिल्ली पुलिस ने नेशनल हाईवे 44 पर रोका

पहलवानों के समर्थन में अब किसान भी उतर आए हैं लेकिन इससे पहले वो जंतर मंतर पर पहुच पाते उन्हें रोक दिया गया ।

किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच किया

असल में दिल्ली के जंतर मंतर ( Jantar Mantar ) पर रात के समय पहलवानों के साथ पुलिस की धक्का मुक्की के विरोध में सोनीपत और कई जिलों से किसानों का एक जत्था जंतर मंतर ( Jantar Mantar ) के लिए नेशनल हाईवे 44 पर पहुंचा था लेकिन उन्हें केजीपी केएमपी पुल के नीचे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया । जैसे ही पहलवानों के साथ पुलिस की हाथापाई की खबर सामने आई वैसे ही इन किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच कर दिया । जिसके बाद इन किसानों ने चेतावनी भी दी कि पुलिस कुछ भी कर ले, वह जंतर मंतर ( Jantar Mantar ) पर जरूर जाएंगे।

किसान नेता बोले ‘कुछ भी करे हम ज़रूर जाएँगे’

वही किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ का कहना है कि “पुलिस उन्हें घसीटे, सिर फोड़े या जान से मार दे, लेकिन किसानों ने ठान लिया है कि वे जंतर मंतर पर पहुच कर ही रहेंगे। अभिमन्यु ने बताया कि उन्हें खबर मिली है कि दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर को चारों तरफ से सील कर दिया है, लेकिन किसान हर हाल में धरनारत खिलाड़ियों के पास पहुंचेंगे , हालाँकि इस बीच कुछ किसान वहा पहुच भी गाए है ।

सान यूनियन और और मजदूर यूनियन भी एक साथ

उधर हरियाणा किसान यूनियन और और मजदूर यूनियन भी एक साथ पहलवानों की सपोर्ट में आगए हैं यूनियन का कहना है सभी किसान साथी और मजदूर कौम अपनी पहलवान बहन बेटियों के समर्थन में खड़े हैं और जैसे ही जंतर-मंतर से कोई संदेश आता है, वह उस पर कार्रवाई करेंगे।

दोस्तों जंतर मंतर पर WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ( Braj bhushan SIngh ) के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ बिस्तर लेने को लेकर पुलिस की बर्बरता से खाप पंचायतें भी काफी नाराज हैं।
ट्विटर पर ‘दिल्ली पुलिस शर्म करो’ और ‘ट्रैक्टर लेकर दिल्ली चलो’ ट्रेंड कर रहा हैऔर कहा जा रहा है कि जल्द ही और किसान संगठन भी ट्रेक्टर लेकर जंतर मंतर पर पहलवान बेटियों का समर्थन करने पहुच रहे हैं !