मुलायम के अच्छे स्वास्थय के लिए किया हवन..

समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री , पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी (Mulayam Singh Yadav Health update) का स्वास्थ्य कल से खराब है वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं । उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना को लेकर आज कचहरी पर स्थित मंदिर में हवन पूजन कर उनके स्वस्थ वा दीर्घायु होने की कामना की गई । मुलायम सिंह यादव जी ने अपने कार्यकाल में चुंगी समाप्त कर आम जन की लाभ देने व शहीद हुए सैनिक अधिकारियों का पार्थिव शरीर उनके घर तक सासम्मान पहुंचना व राजकीय सम्मान देने जैसे तमाम ऐतिहासिक निर्णय अपने राजनीतिक कार्यकाल में मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री होते हुए किए..

इस मौके पर मुख्य (Mulayam Singh Yadav Health update) रूप से कमल साहू , राहुल यादव , सुमित यादव , राहुल कश्यप , अवनीश गुर्जर , गोपाल कश्यप , संजय वीरेश यादव , एम एस यादव , दयाराम यादव , प्रदीप सिंह यादव , राजू मौर्य एड , संजय कुमार वर्मा , विजय कुमार , अभिषेक सक्सेना , संजीव मिश्रा , मयंक शुक्ला..